{“_id”:”67a15a6e66f1c40fa2023a03″,”slug”:”after-mexico-us-president-trump-agrees-to-30-day-pause-on-tariffs-to-canada-world-news-in-hindi-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: मैक्सिको के बाद अब कनाडा को भी टैरिफ से 30 दिनों की राहत, पीएम ट्रूडो से बातचीत के बाद ट्रंप ने जताई सहमति”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के बाद अब कनाडा के खिलाफ आज से जारी होने वाले टैरिफ को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने पर सहमति जताई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर एक बयान में बताया कि उन्होंने ट्रंप से की गई बातचीत में सीमा सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसके बाद ट्रंप ने टैरिफ को टालने की बात पर सहमति जताई है।
Trending Videos
इससे पहले सोमवार को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद व्हाइट हाउस ने उनके बयान की पुष्टि की है। हालांकि, चीन से आयात पर लगाए टैरिफ अभी जारी रहेंगे।
ट्रूडो और शिनबाम ने किया समझौता
टैरिफ लागू होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें उन्होंने कम से कम एक महीने के लिए ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ (सामान पर शुल्क) को रोकने पर सहमति जताई है। हालांकि, चीन के खिलाफ लगाए गए टैरिफ अभी भी मंगलवार को लागू होंगे।
तस्करी रोकने पर सख्ती का आश्वासन
टैरिफ पर रोक को लेकर कनाडा के पीएम जस्टीन ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष जांच दल की नियुक्त करने का वादा किया है। इसके साथ ही ट्रूडो ने अमेरिका के साथ साझा सीमा की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। बता दें कि बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कनाडा फेंटेनाइल तस्करी और सीमा पार अवैध प्रवासियों को नहीं रोकता है तो अमेरिका उस पर भारी टैरिफ लगाएगा।
मैक्सिको की सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती
टैरिफ से राहत मिलने के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति शिनबाउम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैक्सिको 10 हजार नेशनल गार्ड सैनिकों को सीमा पर तैनात करेगा ताकि फेंटेनाइल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी रोकी जा सके।
इसके साथ ही अमेरिका ने मैक्सिको को आश्वासन दिया है कि वह मैक्सिको को उच्च क्षमता वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाएगा। मैक्सिको की राष्ट्रपति ने आगे कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर वार्ता जारी रखेंगे और टैरिफ को अब एक महीने के लिए टाल दिया गया है।
ट्रंप के टैरिफ वार से अमेरिका में भारतीय उत्पादों की बढ़ेगी मांग
डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर सीमा शुल्क लगाए जाने के फैसले से भारत को अमेरिका में निर्यात के लिए बड़े अवसर मिलेंगे। निर्यातकों का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से चीन, कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर असर पड़ेगा क्योंकि अमेरिकी बाजार में उनके उत्पादों की कीमतें बढ़ जाएंगी और वे कम प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे।
अजय सहाय ने दी जानकारी
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, अमेरिका के इन देशों पर सीमा शुल्क लगाने के कदम से भारतीय निर्यात के लिए अवसर पैदा हो सकते हैं। चीन, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले उत्पादों की कीमतें बढ़ने से अमेरिकी खरीदार उच्च लागत से बचने के लिए वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करेंगे। हालांकि, भारत इस अवसर का कितना लाभ उठा पाएगा, यह उत्पादन क्षमता व प्रतिस्पर्धात्मकता पर निर्भर करेगा।