06:15 AM, 11-Mar-2025
पीएम मोदी मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। मॉरिशस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा अतीत की नींव पर दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी। उन्होंने कहा, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और विविधता हमारी ताकत है। बीते 10 साल में हमने लोगों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रगति की है। मॉरिशस करीबी पड़ोसी, हिंद महासागर में प्रमुख साझेदार और अफ्रीका महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल व संस्कृति को साझा करते हैं।
06:12 AM, 11-Mar-2025
PM Modi: मॉरिशस यात्रा पर पीएम, खुलेगा रिश्तों का नया अध्याय; राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार से शुरू हो रही मॉरिशस यात्रा को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मुलाकात में समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर बातचीत होगी और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मॉरिशस के अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे के दौरान पीएम भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।