Delhi AAP Meeting: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने संगठन के पुनर्गठन के साथ-साथ राष्ट्र नायकों की विचारधारा के आधार पर कार्यकर्ताओं को तैयार करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए पार्टी मुख्यालय पर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें दिल्ली इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे, ताकि उनमें नई ऊर्जा का संचार हो सके. इसके अलावा, 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके बाद सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
वैचारिक अभियान भी तेज करेगी AAP
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में सोमवार (9 मार्च) को पार्टी मुख्यालय में मुख्य विंग और प्रदेश के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला सचिवों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश यूनिट से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सचिव और संयुक्त संचिव, फ्रंटल संगठनों के हर विंग से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव और सोशल मीडिया के स्टेट यूनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे.
गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी अपने संगठन के पुनर्गठन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बीच वैचारिक अभियान को भी तेज करेगी. इसकी शुरूआत आगामी 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस से की जाएगी.
गोपाल राय ने बीजेपी को घेरा
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उसने सभी सरकारी कार्यालयों से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की लगी तस्वीरें हटा दीं. बीजेपी ने साफ संदेश देने की कोशिश की कि आजादी के दौरान जिस तरह से शहीद भगत सिंह ने अपनी कुर्बानी दी और जिस तरह से देश के संचालन में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई, बीजेपी उन विचारधाराओं को गौण समझती है और हमारे राष्ट्र नायकों की तुलना में बीजेपी अपने नेताओं को सर्वोपरि समझती है.
गोपाल राय ने कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाले अभियान में आम आदमी पार्टी अपने संगठन के पुनर्गठन के साथ-साथ विचारधारा के आधार पर कार्यकर्ताओं को तैयार करेगी. इसी तरह से आगामी दिनों में भी हमारे स्वतंत्रता और समाजिक नायकों की विचारधारा को कार्यकर्ताओं और लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी अपने वैचारिक अभियान को आगे बढ़ाएगी.
‘राष्टनायकों की विचारधारा को मानती है AAP’
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद नई परिस्थितियां पैदा हुई हैं. आम आदमी पार्टी इन राष्ट्र नायकों की विचारधारा को मानती है, तभी उनको आदर्श मानकर अपना काम कर रही थी. अब बीजेपी की सरकार आने के बाद नई चुनौती पैदा हुई है. जनता के लिए जो काम किए गए, उस पर एक तरह से संकट का बादल मंडरा रहा है.
साथ ही, सरकार बनने के बाद बीजेपी हमारे राष्ट्र नायकों को 4 दिन भी बर्दाश्त नहीं कर पाई, जो यह दिखाता है कि बीजेपी देश के अंदर एक नए तरह के वैचारिक संकट को पैदा करने की तरफ बढ़ रही है. इसलिए आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका सदन के साथ-साथ सड़क पर भी निभाएगी. इसके अलावा, राष्ट्र नायकों की विचारधारा और मूल्यों के अधार पर भी जनता को जागरूक करेगी.
15 मार्च तक आएगी विधानसभाओं की रिपोर्ट
पार्टी के संगठन पुनर्गठन प्रक्रिया को लेकर गोपाल राय ने कहा कि संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. कई विधानसभाओं से फीडबैक रिपोर्ट आ गई है. 15 मार्च तक सभी विधानसभाओं की रिपोर्ट आ जाएगी.
इसकी समीक्षा करके संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. पार्टी के जो प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा सचिव, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड सचिव हैं, उनमें जिसकी भी रिपोर्ट नकारात्मक रहेगी, उसमें बड़े स्तर फेर-बदल करेंगे.
हम पूरे संगठन को माइक्रो लेवल पर परीक्षण कर रहे हैं. जहां-जहां जो जरूरी कदम होगा, वो कदम उठाए जाएंगे. पदाधिकारियों की भूमिका के मूल्यांकन के बाद संगठन में बड़े स्तर पर फेर-बदल करेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता 25 मार्च को पेश करेंगी दिल्ली का बजट, पढ़ें पूरी डिटेल