Rekha Gupta on Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, “एक बार फिर साबित कर दिया – हम हैं चैंपियन! भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई! आपकी मेहनत, जुनून और जज़्बे ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. गर्व से कहो, हम हैं भारतीय!”
रोहित शर्मा की कप्तानी में चैपियंस ट्रॉफी भारत आ गई है. ऐसे में राजधानी दिल्ली की जनता फूली नहीं समा रही है. घरों में बैठे मैच देख रहे लोग अब सड़कों पर आ गए हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी मना रहे हैं. आतिशबाजी के साथ नाचते-कूदते लोग अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहे.
एक बार फिर साबित कर दिया – हम हैं चैंपियन!
भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई! आपकी मेहनत, जुनून और जज़्बे ने देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।
गर्व से कहो, हम हैं भारतीय! #Champions #TeamIndia #जयहिंद #championstrophy@BCCI pic.twitter.com/CcacdNM9v2
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 9, 2025
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर पोस्ट किया, “@विजयी भारत, अजेय भारत, विश्व चैंपियन भारत! टीम इंडिया ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और संघर्ष से एक बार फिर इतिहास रच दिया है! चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत ने विश्व क्रिकेट में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, अन्य बल्लेबाजों का शानदार योगदान और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने इस शानदार जीत को संभव बनाया. इस गौरवशाली विजय ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. टीम भारत के सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई!”
मनीष सिसोदिया बोले- जय हो भारत
इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, “क्या मैच था! टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रच दिया! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम! रोहित शर्मा की कप्तानी में फिर से चमका भारत! ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सपना है जो आज सच हुआ! जय हो भारत.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पारा चढ़ा, 10 मार्च को धुंध छाए रहने की संभावना, मौसम विभाग का अपडेट