गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में नरबलि का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और उसका खून एक मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।
Trending Videos
2 of 5
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पमेज गांव में सोमवार दोपहर हुई। इससे पहले के सुबह आरोपी लाला ताड़वी ने बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा किया और अपने घर ले गया। यहां उसने की कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार किया। इसके बाद आरोपी ने लड़की की गर्दन से बहते खून को इकट्ठा किया और उसमें से कुछ खून अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि ताड़वी का यह कृत्य देख बच्ची की मां और ग्रामीण स्तब्ध थे। आरोपी के हाथों में कुल्हाड़ी होने के कारण वे डरे सहमे खड़े रहे।
3 of 5
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
एएसपी गौरव अग्रवाल ने बताया कि आरोपी तांत्रिक नहीं लगता है। हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर ताड़वी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
4 of 5
हथकड़ी, arrest
– फोटो : अमर उजाला
इससे पहले एएसपी गौरव अग्रवाल ने ही बताया था कि छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तालुका में एक हत्या की घटना हुई। एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी पर उसके पड़ोसी लाला भाई तड़वी ने हमला किया और उसकी हत्या कर दी। पीड़िता का खून उसके मंदिर की सीढ़ियों पर डाला गया था, जिससे लगता है कि यह मानव बलि हो सकती है।
5 of 5
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे उसके इरादों के बारे में पूछताछ की जा रही है। क्या वारदात में कोई और शामिल था? क्या उसका कोई विवाद था? पुलिस अब जानकारी जुटा रही है।