07:43 PM, 11-Mar-2025
MI vs RCB Live Score: तीन ओवर के बाद स्कोर 27/0
आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई है। स्मृति मंधाना और सब्बिनेनी मेघना के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं और मुंबई पर भारी पड़ती दिख रही हैं।
07:38 PM, 11-Mar-2025
MI vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। सब्बिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं।
07:07 PM, 11-Mar-2025
MI vs RCB Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे।
मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया।
07:00 PM, 11-Mar-2025
MI vs RCB Live Score: आरसीबी की अच्छी शुरुआत, मेघना और मंधाना के बीच पनप रही साझेदारी, स्कोर 27/0
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का निर्णय लिया है। आरसीबी का सफर पहले ही इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है जबकि मुंबई फाइनल में पहुंचने के लिए आज जोर लगाएगी।