Last Updated:
थलापति विजय वो स्टार हैं, जिनके साथ काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता हैं. इस एक्ट्रेस को मौका मिला तो सिर्फ वो हसीना ही नहीं उनकी मां भी सहम गई थी. हीरो ने तो अपनी हीरोइन के पापा तक को फोन कर दिया था. क्या है …और पढ़ें
थलापति विजय इन दिनों इफ्तार पार्टी को लेकर सुर्खियों में हैं. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- प्रियंका चोपड़ा की पहली फिल्म ‘थमिझान’ थी.
- प्रियंका की मां मधु चोपड़ा विजय से सहम गई थीं.
- विजय ने प्रियंका के पापा को फोन कर फिल्म के लिए मनाया.
नई दिल्ली. जोसफ विजय चंद्रशेखर से थलापति विजय बने साउथ के जाने माने एक्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं. सिनेमा के पर्दे से राजनीति में उतरे थलापति विजय के खिलाफ चेन्नई में FIR दर्ज की गई है. उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने रोजा रखा, टोपी पहनी, नमाज अदा की और मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया. इन खबरों के बीच उस 8 साल एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है, जिसने अपनी पहली फिल्म थलापति विजय के साथ की.
विजय थलापति की एक फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘थमिझान’ था. इस फिल्म में नई नवेली एक्ट्रेस नजर आईं थी. ये वो अदाकारा हैं, जिन्होंने साउथ से डेब्यू किया और फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में परचम लहरा दिया. जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई औऱ नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा हैं.
कैसे हुई थी ‘थमिझान’ में प्रियंका की एंट्री
प्रियंका चोपड़ा के पहले हीरो विजय थलापति थे. प्रियंका की डेब्यू फिल्म, तमिल एक्शन ड्रामा ‘थमिझान’ थी. ‘देसी गर्ल’ तब सिर्फ 19 साल की थीं. जब एक्ट्रेस को और उनकी मां को पता चला कि विजय थलापति फिल्म के हीरो हैं तो प्रियंका डर गई थी और उनकी मां मधु भी सहम गई थीं. क्या वजह थी और फिर कैसे पीसी ने ये फिल्म की. इस बात का खुलासा खुद मधु चोपड़ा ने किया.
विजय थलापति से क्यों डरी हुई थीं प्रियंका?
मधु चोपड़ा ने पिंकविला में दिए एक इंटरव्यू में इस बात की खुलासा किया उन्होंने कहा, ‘विजय बहुत अच्छे इंसान हैं. प्रियंका शुरू में उनसे डर गई थी. यहां तक कि मैं भी नर्वस थी कि इतनी यंग लड़की इतने बड़े स्टार के साथ कैसे एक्टिंग करेगी. लेकिन, विजय प्रियंका को लेकर बहुत काइंड रहे. विजय उसके पहले मेंटर थे. उन्होंने कभी भी प्रियंका का आत्मविश्वास खोने नहीं दिया’.

थलापति विजय प्रियंका चोपड़ा के पहले हीरो थे. फोटो साबार-@IMDb
डांस स्टेप्स थे बेहद कठिन
उन्होंने बातचीत में आगे कहा, ‘वह एक बेतरीन डांसर थे और फिल्म की कोरियोग्राफी प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम ने संभाली थी. इसलिए, स्टेप्स कठिन थे, ये कोई बच्चों का खेल नहीं था. लेकिन प्रियंका की देखभाल बहुत अच्छी तरह की गई.’
जब थलापति विजय ने किया ‘देसी गर्ल’ को फोन
लहरें को दिए एक दूसरे इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया था कि एक्ट्रेस ने पहले इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. लेकिन, थलापति विजय ने किसी तरह से उनके पापा से कॉन्टेक्ट किया. एक्टर ने प्रियंका के पापा को फोन किया. उनसे बात की और गुजारिश करते हुए कहा था कि वो प्रियंका को सिर्फ दो महीने के लिए गर्मियों की छुट्टी के दौरान फिल्म को करने दें.
पापा के लिए की थलापति विजय के साथ फिल्म
मधु चोपड़ा ने बताया कि थलापति विजय ने उन्हें काफी समझाया, जिसके बाद वो मान गए और फिर प्रियंका ने वो फिल्म अपने पापा के लिए की. इस तरह से प्रियंका का एक्टिंग डेब्यू हो पाया था. विजय के साथ प्रियंका ने न सिर्फ एक्टिंग का बारीकियां सीखीं, बल्कि डांस मूव्स भी सीखे, इस मूवी से एक्ट्रेस को काफी तारीफ मिली थी. इसके बाद पीसी ने बॉलीवुड में कदम रखा उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘द हीरो’ थी.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 09:37 IST