Last Updated:
यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने होली पर धूम मचाई. नीतू बिष्ट, राजा व्लॉग्स, फगुनिया और अन्य ने अपनी होली की वीडियोज शेयर कीं. कुछ को अजीबोगरीब अंदाज के लिए ट्रोल भी किया गया.
होली के रंग में रंगे इंफ्लूएंसर
हाइलाइट्स
- नीतू बिष्ट ने होली पर वीडियो शेयर किया.
- राजा व्लॉग्स ने पत्नी संग होली वीडियोज शेयर किए.
- फगुनिया के देसी अंदाज की होली वायरल हुई.
होली का मौका है. आपने अब तक होली पर राजकपूर से जावेद अख्तर की पार्टी के रंग खूब देखे होंगे. लेकिन यूट्यूबर्स की होली देखी है? नहीं न. चलिए आज आपको पॉपुलर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की होली दिखाते हैं. जब उन्होंने फैमिली के साथ धूम मचा दी. वहीं कुछ यूट्यूब की हसीनाओं ने तो बॉलीवुड और टीवी वालों को भी पीछे छोड़ दिया है. उनकी रील अभी से खूब वायरल हो रही है. चलिए एक एक करके सबकी वीडियोज और फोटोज दिखाते हैं.
नीतू बिष्ट
ये हैं फेमस इंफ्लूएंसर नीतू बिष्ट, जो खूब अपने रील और वीडियोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. इनके पति का नाम लखन है. इन्होंने होली से पहले ही अपनी बेहतरीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. जिसमें वह मोहे रंग दो लाल पर एक्सप्रेशंस देती दिख रही हैं.