Last Updated:
आमिर खान को तीसरी बार प्यार हो गया है. बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट को वो दिल दे बैठे हैं. दोनों के लव अफेयर की चर्चाएं तेज हैं. 25 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं और 18 महीने से एख दूसरे को डेट कर रहे हैं.
…और पढ़ें
आमिर खान और गौरी स्प्रैट एक-दूसरे को पिछले 25 साल से जानते हैं. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते की पुष्टि की.
- आमिर और गौरी 18 महीने से डेट कर रहे हैं.
- गौरी को आमिर के परिवार ने खुले दिल से अपनाया.
नई दिल्ली. आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट हैं. 60 साल के आमिर खान ने दो बार शादी की. दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी के 16-16 साल बिताए, बच्चे और फिर तलाक ले लिया. तलाक लेने के बाद जहां कपल्स एक-दूसरे का मुंह देखना पसंद नहीं करते. वहीं, आमिर के आज भी पहली पत्नी रहीं रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के साथ अच्छे रिश्ते हैं. ससुर बन चुके आमिर खान को एक बार फिर से प्यार हो गया है. एक बच्चे की मां के प्यार में वो फिर से लट्टू हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अनऑफिशियल प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में मीडिया के सामने किया. पिछले 25 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन दोनों का बीच नैन-मटक्का पिछले 18 महीने से चल रहा है. कैसे आमिर ने इसे छुपाए रखा, इसका खुलासा एक्टर ने खुद किया.
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की. उन्होंने एक अनऑफिशियल प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में मीडिया को गौरी से मिलवाया और बताया कि उनके परिवार को भी उनकी नई गर्लफ्रेंड पसंद आई.
कैसे 18 महीने तक रिश्ते को छुपाया?
अपने प्री-बर्थडे इवेंट में आमिर ने मजाक में कहा, ‘देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को.’ लेकिन आमिर खान ने मीडिया से अपने रिश्ते को कैसे छुपाया? एक्टर ने कहा, ‘पहली बात, वह बेंगलुरु में रहती हैं और हाल ही तक वहीं रहती थीं. इसलिए मैं उनसे मिलने के लिए वहां जाता था और वहां मीडिया की नजर कम होती है. इसलिए हम रडार के नीचे रहे.’
क्यों अब रिश्ता किया सार्वजनिक?
जब गौरी मुंबई आईं और आमिर और उनके परिवार से मिलीं तो स्टार ने दूसरे खान स्टार्स का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरे घर पर फोकस थोड़ा कम है. आप लोग मिस कर देते हो.’ आमिर खान ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया क्योंकि अब वे सुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अब कमिटेंड हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के लेकर सिक्योर हैं, इसलिए हमने अपने रिश्ते के बार में आपको बताने का फैसला किया. रिश्ते के बार में बता देना, ज्यादा बेहरत हैं, क्यों अब मुझे चीजें छुपानी नहीं पड़ेंगी.’
आमिर के परिवार ने गौरी का किया स्वागत
गौरी ने भी आमिर के परिवार से मिलने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि आमिर के परिवार ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी ने कहा कि आमिर के परिवार मे उन्हें ‘खुले दिल से’ अपनाया और बहुत गर्मजोशी से मिले. आमिर खान ने बताया कि वे गौरी को 25 साल से जानते हैं.
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
आपको बता दें कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से हैं और वर्तमान में आमिर खान फिल्म्स में काम कर रही हैं. उनका पेशेवर बैकग्राउंड हेयरड्रेसिंग में है और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए किया है. गौरी की मां तमिलियन हैं और पिता आयरिश. उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे. वह एक छह साल के बेटे की मां भी हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 10:40 IST