धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोस्तों और उनकी फैमिली के साथ होली मनाई. यह होली उन्होंने रंगों से नहीं बल्कि फूलों से खेली. होली के मौके पर उन्होंने कीर्तन में भी हिस्सा लिया. यह होली पूरी तरह से भक्तिमय रही. वह कीर्तन में नाचते-झूमती भी दिखाई दीं. धनश्री दो अलग-अलग पोस्टर में होली सेलिब्रेशन और कीर्तन की झलक दिखाई. एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी होली, कीर्तन और फूलों की होली मेरे सबसे प्यारे लोगों के साथ. भक्तिमय सेलिब्रेशन. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, कलरफुल सॉल एंड सॉलफुल ट्यून्स. होली और कीर्तन दिलों में सोहार्द लाए.