माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी के खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है, उनके साथ 8 और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, 15 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक निजी होटल में ओरी अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शराब टेबल पर रखे हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि कटरा में शराब और मीट के सेवन उसकी बिक्री पर खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.