Last Updated:
फराह खान, सरोज खान, वैभवी मर्चेंट जैसी कई कोरियोग्राफर्स हैं जिन्होंने अपने डांस के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. आज डांस की दुनिया में नाम कमा चुके ऐसे ही एक शख्स के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे …और पढ़ें
आज ये नामी कोरियोग्राफर इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर चुका है.
हाइलाइट्स
- गणेश आचार्य ने 10 साल की उम्र में परिवार की जिम्मेदारी संभाली.
- 17 साल की उम्र में गणेश आचार्य बने कोरियोग्राफर.
- गणेश आचार्य ने कई आइकॉनिक गाने कोरियोग्राफ किए.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने संघर्ष से सफलता की मिसाल कायम की. एक्टर्स और डायरेक्टर्स की सफलता की कहानी आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज आपको बॉलीवुड के एक ऐसे कोरियोग्राफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इशारे पर आज बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे नाचते हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड का ये नामी कोरियोग्राफर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में था. अगर आप अब भी नहीं समझे तो बता दें, वो कोई और नहीं बल्कि गणेश आचार्य हैं.
गणेश आचार्य की डांस की जर्नी की शुरुआत उनके पिता की मौत के बाद हई. कोरियोग्राफर महज 10 साल के थे कि तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया. नन्ही सी उम्र में पिता के चले जाने के बाद गणेश और उनकी बहन ने कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई. दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए गणेश और उनके परिवार को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.
17 साल की उम्र में बने कोरियोग्राफर
उनमें बचपन से ही डांस का कीड़ा था. गणेश के पिता भी ग्रुप डांसर थे और उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी बहन से डांस सीखा औऱ फिर वो सबको डांस सिखाने लगे. परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए गणेश आचार्य ने महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा. वो 17 साल की उम्र से एक कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर रहे हैं.