सिंगरौली/सोनभद्र। शुक्रवार को एनसीएल के जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नि:शुल्क हृदय, हड्डी एवं कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद से डॉ. विष्णु हरी (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ.आशीष तोमर (अस्थि रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. नूर आलम (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने उपस्थित लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर के दौरान हड्डी रोग, हृदय रोग, कैंसर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जाँच की गयी। इस शिविर में से 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर सीएमएस, एनसीएल, डॉ. खरे, सीएमएस (इंचार्ज), एनएससी, डॉ. विनोद शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत समय समय पर ऐसे अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। एनएससी द्वारा समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।