गंगा नगर में हुआ भक्ति का आयोजन, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
बिलासपुर/छत्तीसगढ़। गंगा नगर में महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और भक्तिरस में सराबोर हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई, जिसके बाद सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं की मंडली ने भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। “पवनसुत नाम तिहारो प्यारा”,”संकट मोचन नाम तिहारो” जैसे भजनों पर महिलाओं ने समाँ बांधा और तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पुनम शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करते है। कार्यक्रम में पूनम शुक्ला, संध्या तिवारी, ममता मिश्रा, कामिनी पांडेय, अन्नपूर्णा तिवारी, मंजू पटनी, लवजीत शर्मा, विभुति, अजीता मिश्रा, आशा मिश्रा, प्रतिमा दत्ता, माया बाजपेई, शालिनी राय,मंजू अवस्थी, ज्योति अवस्थी व स्मिता सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।