Blue Origin Mission: अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने मिशन NS-31 सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया है. इस मिशन के तहत उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, पॉप स्टार कैटी पेरी सहित छह महिला सदस्य ने सोमवार (14 अप्रैल 2025) को स्पेस की सैर की. ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पश्चिम टेक्सास से उड़ान भरा. यह रॉकेट करीब 105 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, जहां यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए बिना गुरुत्वाकर्षण का अनुभव मिला. यह 10 मिनट की पूरी तरह से स्वचालित उड़ान थी.
11 मिनट में पूरा हुआ मिशन
अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट ने सोमवार शाम 7 बजेटेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी और करीब 11 मिनट के बाद वापस लौटा. इस दौरान रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया. कैटी पेरी और लॉरेन के अलावा जो महिलाएं इस मिशन पर गईं उसमें टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे शामिल थीं.
कैटी पैरी ने स्पेस में गाया गाना
मिशन के दौरान सिंगर कैटी पैरी ने लुई आर्मस्ट्रॉन्ग का व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड गाना गाया. टीवी प्रेजेंटर गेल किंग ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऊपर से धरती बहुत ही खास नजर आई. अंतरिक्ष से धरती पर वापस आने के बाद कैटी पेरी भावुक नजर आईं. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए मातृत्व (Motherhood) के बाद सबसे खास अनुभव था.
Katy Perry exiting the rocket capsule. pic.twitter.com/rSIApEQ8m2
— Pop Crave (@PopCrave) April 14, 2025
‘कभी अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना नहीं देखा’
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मिशन का हिस्सा रहीं टीवी प्रेजेंटर गेल किंग ने बताया कि वह डरी हुई थीं और उन्होंने कभी अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन उन्होंने अपने डर पर काबू पा लिया और लैंडिंग के समय शांत थीं. ब्लू ओरिजिन के प्रवक्ता बिल किर्कोस ने बताया कि इस मिशन के लिए कुछ ने किराया दिया, जबकि कुछ ने फ्री में यात्रा की.
ये भी पढ़ें : जेलेंस्की ने की ट्रंप से यूक्रेन आने की गुजारिश, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ये बाइडेन की जंग, मेरा लेना-देना नहीं