Last Updated:
Salman Khan Rashmika Mandanna Age Gap: सलमान खान 60 साल के होने वाले हैं, लेकिन उनका स्वैग और दमखम किसी नौजवान एक्टर पर भारी है. नतीजतन, फिल्ममेकर्स उन्हें हीरो के रोल में कास्ट करते हैं. वे अपनी अगली फिल्म ‘सि…और पढ़ें
सलमान-रश्मिका की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@manav.manglani)
हाइलाइट्स
- सलमान और रश्मिका पहली बार फिल्म में साथ नजर आएंगे.
- सलमान ने रश्मिका के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की.
- फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में एक-साथ नजर आएंगे. लोगों को जब ‘सिकंदर’ में सलमान संग रश्मिका की कास्टिंग के बारे में पता चला था, तब एक तबके ने नाराजगी जताई थी. नेटिजेंस ने आलोचना करते हुए कहा था कि सलमान हमेशा अपने अपोजिट रोल में जवान हीरोइनों को चुनते हैं. तब न तो सुपरस्टार और न ही फिल्ममेकर ने इस मामले पर कमेंट किया था.
सलमान की उम्र 59 साल है, जबकि रश्मिका मंदाना अभी सिर्फ 28 साल की हैं. बॉलीवुड के भाईजान ने ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका और अपनी उम्र के फासले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मजेदार अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया. सलमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वो बोलते हैं 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझमें. जब हीरोइन को समस्या नहीं है, हीरोइन के पिता को समस्या नहीं है तो तुम्हें क्या समस्या है? कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो उनके साथ भी काम करेंगे. पति की मंजूरी तो मिल ही जाएगी ना?’