दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन चुनाव का चुनावी सरगर्मी शबाब पर धीरे धीरे परवान चढ़ रहा हैं। मुंसिफ कोर्ट परिसर में सिविल बार सभागार में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चे के खरीदारी कर नामांकन फार्म भरकर अंतिम दिन जमा किया गया। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल एड., प्रभु सिंह कुशवाहा, शिवशंकर प्रसाद तथा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा नामांकन कर चुनाव को रोचक बना दिया है। जबकि सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं जिसमें जवाहर लाल एड, महेंद्र जायसवाल एड तथा रामेश्वर राव शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष 20 वर्ष से ऊपर के लिए रामजी पाण्डेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष के लिए मनोज मिश्रा एवं अंजनी सिंह तथा सह सचिव प्रकाशन के लिए राजीव मिश्रा, पुस्तकालय के लिए राकेश कुमार तथा प्रशासन के लिए अभिनाथ यादव ने नामांकन दाखिल किया हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु आदर्श कुमार तथा गर्वर्निंग काऊंसिल वरिष्ठ हेतु विजय कुमार एड तथा गर्वर्निंग काऊंसिल कनिष्ठ हेतु मनोज कुमार यादव,आशुतोष मिश्रा व आरिफ ने अपना -अपना नामांकन दाखिल किया। इल्डर कमेटी चेयरमैन/मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को नामांकन एवं दाखिला की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं।
सहायक चुनाव अधिकारी रामेश्वर तिवारी, छोटेलाल, संतोष कुमार अग्रहरि एवं प्रहलाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी एवं आपत्ति ली जाएगी, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी तथा 29 मार्च को वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। शांति और सौहार्द के बीच अनुशासित तरीके से चुनाव आचार संहिता के दायरे में चुनाव कराए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।