Last Updated:
Neha Kakkar News: नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने पर रोते हुए माफी मांगी, लेकिन ट्रोल होने के बाद वे और भी ज्यादा दुखी हो गईं. उन्होंने अब मलबर्न कॉन्सर्ट विवाद की वजह बताते हुए एक लं…और पढ़ें
नेहा कक्कड़ ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. (फोटो साभार: Instagram@nehakakkar)
हाइलाइट्स
- नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में फ्री में परफॉर्म किया.
- आयोजक पैसे लेकर भाग गए, बैंड को होटल और खाना नहीं मिला.
- साउंड चेक में देरी के कारण नेहा 3 घंटे लेट पहुंचीं.
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न में अपने कॉन्सर्ट पर 3 घंटे देरी से पहुंची, तो उन्होंने रोते हुए फैंस से माफी मांगी थी. लेकिन नेटिजेंस ने उनके आंसुओं को झूठा बताते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया. तब सिंगर के भाई टोनी कक्कड़ ने करारा जवाब दिया और नेहा कक्कड़ ने सच्चाई का इंतजार करने की बात कही. अब नेहा कक्कड़ ने अपने वादे के मुताबिक इंस्टाग्राम पर लंबा नोट शेयर करके 3 घंटे देरी से आने की वजह बताई है.
नेहा कक्कड़ ने विवाद पर अपनी सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘वे कहते हैं कि 3 घंटा लेट आई, लेकिन उन्होंने एक बार भी नहीं पूछा कि उसके साथ क्या हुआ था, उसके और उसके बैंड के साथ कैसा बर्ताव हुआ? मैंने स्टेज पर नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ, क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली. लेकिन अब बात मेरे नाम पर आ गई है. मुझे बोलना पड़ेगा.’

(फोटो साभार: Instagram@nehakakkar)
‘बिना फीस लिए किया शो’
नेहा कक्कड़ ने आगे कहा, ‘क्या आपको पता है कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए फ्री में परफॉर्म किया? आयोजक मेरा पैसा लेकर भाग गए और दूसरे लोग भी. मेरे बैंड को न होटल मिला और न खाना-पानी. मेरे पति और उनके लड़कों ने उनके लिए खाने का बंदोबस्त किया. इन सबके बावजूद, हम स्टेज पर गए और बिना आराम किए शो किया, क्योंकि मेरे फैंस घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे.’
नेहा कक्कड़ के साथ हुआ धोखा!
नेहा कक्कड़ ने आखिर में लिखा, ‘क्या आपको पता है कि हमारे साउंड चैक में घंटों की देरी हुई, क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं हुई थी और उसने साउंड शुरू करने से इनकार कर दिया था. काफी देर बाद हमारा साउंड चेक स्टार्ट हुआ. मैं वेन्यू नहीं पहुंच पाई, साउंड को जांच नहीं पाई. हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं, क्योंकि आर्गेनाइजर ने हमारे मैनेजर की कॉल उठाना बंद कर दिया था. वे जाहिर तौर पर स्पॉन्सर्स से भाग रहे थे. अभी भी बताने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी है.’