दुद्धी/सोनभद्र। नगर में हाउस टैक्स लगाने संबंधी प्रक्रिया अमल में आते ही नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी निकायों में अनिवार्य रूप से हाउस टैक्स संबंधी शासनादेश जारी करते ही नगर प्रशासन सक्रिय हो गयी है। दुद्धी नगर पंचायत में भी विगत एक सप्ताह से हाउस टैक्स संबंधी स्व निर्धारण प्रपत्र वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। हाउस टैक्स प्रपत्र के वितरण से अधिकांश नगरवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां अधिकांश गरीब रहते हैं, जो हाउस टैक्स देने की स्थिति में नही हैं। जबकि सरकारी फरमान का हवाला देते हुए अधिशासी अधिकारी भोलानाथ सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह शासनादेश पूरे प्रदेश में प्रभावी है। शासन के निर्देश के अनुसार यदि हाउस टैक्स नही जमा हुआ तो नगर विकास से सम्बंधित तमाम योजनाओं का पैसा रोक दिया जायेगा। इससे नगरीय विकास थम जायेगा। उन्होंने कहा कि दुद्धी में हाउस टैक्स का निर्धारण बहुत कम दर पक्का मकान 40 पैसा प्रति वर्ग फिट और कच्चा मकान 25 पैसा प्रति वर्ग फिट पर किया गया है। जैसे कि यदि किसी का पक्का मकान एक हजार स्क्वायर फिट में है तो उसका आगणन 20 फीसदी कम करके 800 वर्ग फिट पर किया जायेगा। इस प्रकार 800 फिट का 40 पैसे की दर से 320 रुपये माह और 3840 रुपये सालाना का 10 फीसदी 384 रुपये सालाना हाउस टैक्स आयेगा। जो मात्र 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ही टैक्स आयेगा। जो बहुत ही आंशिक व कम है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नगरीय विकास के हित में शीघ्र फार्म भरकर नगर पंचायत ऑफिस में जमा करें।