Last Updated:
News18 Rising Bharat Summit 2025: सनी देओल ने न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने की बात की. रणवीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी.
सनी देओल ने ‘रामायण’ के बारे में बात की. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
- सनी देओल निभाएंगे हनुमान का किरदार.
- रणवीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के रोल में.
- फिल्म में भारी वीएफएक्स और साइंस फिक्शन सीन होंगे.
नई दिल्ली. News18 Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में सनी देओल ने जाट के बाद आने वाली दूसरी फिल्म के बारे में बात की. वह नीतेश तिवारी की ‘रामायाण’ हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में राम का रोल रणवीर कपूर, जबकि सीता का किरदार साई पल्लवी निभा रही हैं. फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने के बारे में बात करने से पहले उन्होंने बताया कि वह भगवान में विलीव करते हैं. उन्होंने कहा, “हम हैं, भगवान की वजह से ही हैं. उनका बस यही कहना कि जिंदगी जियो, अपने आप को कॉम्पिलिकेट मत करो. खुश रहो. सबका भला सोचो. सबका भला सोचो. किसी को दुख मत दो. हमारे दादा-दादी ने यही सिखाया है.”
सनी देओल ने फिल्म के बारे में कहा, “एक्टर्स के लिए हर चीज चैलेंजिंग रहती है. लेकिन मजा उसी में आता है. कहानी स्क्रिप्ट पर जिस तरह लिखी रहती है, हमें उसे निभाना होता है. डायरेक्टर के कहने पर करना होता है. हमें कैरेक्टर में पूरी तरह से घुसना होता है, तभी लोग जाकर उसमें विश्वास करेंगे. हम उस कैरेक्टर को प्ले करेंगे.”
सनी देओल ने कहा, “हनुमान जी का रोल में जो प्ले करूंगा, खैर अभी तो मैंने शुरू नहीं किया है. जब शुरू करूंगा, तब इसमें कई ऐसे सींस होंगे जो साइंस फिक्शन की तरह होंगे. अवतार की तरह काफी हैवी वीएफएक्स और बहुत कुछ.. जैसे अवतर जैसी फिल्में हैं, उस हिसाब के कैरेक्टर होंगे. यह एक मेगा फिल्म होगी.”
सनी देओल ने कहा, “जैसे मैंने पहली बार सुपरमैन देखी थी, तो मुझे लगा था कि आदमी उड़ कैसे सकता है. तो सोचना ही भूल गया कि सुपरमैन उड़ कैसे रहा है. हमारा सिनेमा भी उस रियलिटी की तरफ जा रहा है. तो यह हमारी एक बड़ी फिल्म होगी.” सनी ने खुद के दारा सिंह के कंपेरिजन पर भी बात की.
सनी देओल ने कहा,”देखिए हनुमान जी के बारे में सोच, उन्होंने जो-जो चीजें की हैं, जो-जो कहानियां हैं, बस उसे अपने अंदर रखना है, बाकी सब भगवान के भरोसे है. मैं कैरेक्टर में रहने की कोशिश करूंगा. मैं कोई खास तैयारी नहीं करता हूं. हो जाती हैं.”