{“_id”:”67f21252cb875fa34508fa36″,”slug”:”sub-inspector-recruitment-exam-someone-else-reached-the-training-2025-04-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दरोगा भर्ती: परीक्षा किसी ने दी, ट्रेनिंग लेने पहुंची कोई और, मुकदमा दर्ज, ऐसे खुला राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दरोगा भर्ती परीक्षा मे ंअलीगढ़ के एक केंद्र पर आगरा की युवती की जगह किसी और युवती ने परीक्षा दे दी। सलेक्शन भी हो गया, पर जब युवती ट्रेनिंग पर गई तो वहां पर भेद खुल गया। बायोमीट्रिक मिलान में परीक्षा देने वाली और ट्रेनिंग में आने वाली अलग-अलग निकलीं।
बायोमेट्रिक मशीन से खुला राज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश पुलिस की दरोगा भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर आगरा की युवती परीक्षा पास कर ट्रेनिंग के लिए पहुंच गई। मगर ट्रेनिंग में बायोमीट्रिक मिलान में भेद खुला कि परीक्षा में उसके स्थान पर कोई अन्य युवती शामिल हुई थी। पुलिस भर्ती बोर्ड ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा लखनऊ कमिश्ररेट के हुसैनगंज थाने में कराया गया। जहां से विवेचना के लिए अलीगढ़ बन्ना देवी भेजा गया है।
Trending Videos
प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दरोगा भर्ती 2020-21 के लिए नवंबर 2021 में परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एक एजेंसी के जरिये कराई गई। जिसका एक केंद्र बन्नादेवी क्षेत्र में महर्षि गौतम इंटर कॉलेज गायत्री नगर में बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र पर 23 नवंबर 2021 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक की परीक्षा में आवेदिका युवती कु. ज्योति निवासी जुलाहपुरी बाह आगरा ने परीक्षा दी। केंद्र पर बायोमीट्रिक यानि अंगूठा मिलान कराया गया। इसके बाद परीक्षा देकर युवती चली गई। बाद में परिणाम आने पर कु. ज्योति को चयनित किया गया और प्रशिक्षण के लिए भी भेज दिया गया।
इसी बीच हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के निर्देश पर पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक यानि अंगूठा मिलान की जांच कराई। कु.ज्योति के परीक्षा केंद्र पर, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर व प्रशिक्षण केंद्र पर हुए बायोमीट्रिक को जांच के लिए अंगूठा चिह्न मिलान केंद्र भेजा गया।