नई दिल्ली: मानसी घोष इंडियन आइडल 15 विनर बन गई हैं. उन्हें ट्रॉफी के अलावा ब्रांड न्यू कार और 25 लाख रुपये मिले. मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह के साथ उनकी एक जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिसमें वे फिल्म ओमकारा का मशहूर गाना बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया गाती नजर आ रही हैं. वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में सुखविंदर सिंह खुद को मानसी घोष का बड़ा फैन बना रहे हैं.