Last Updated:
90 के दशक की स्टार दिव्या भारती ने 19 की उम्र तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. उनकी 19 साल की उम्र में मौत ने देश को चौंका दिया था. शाहरुख खान ने दिव्या…और पढ़ें
शाहरुख खान और दिव्या भारती ने 2 फिल्मों में काम किया.
हाइलाइट्स
- दिव्या भारती की 19 साल की उम्र में मौत ने देश को चौंकाया.
- शाहरुख खान ने दिव्या को मस्तमौला और फनी बताया.
- दिव्या ने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
मुंबई. दिव्या भारती ने 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 को अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत ने पूरे देश को चौंका दिया था. शाहरुख खान ने दिव्या के साथ अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ में काम किया था, अक्सर उनके बारे में करते थे. दिव्या की मौत को याद करते हुए, शाहरुख ने एक बार कहा था कि वह एक्ट्रेस के रूप में अमेजिंग थीं और वह एक्टर जैसी बिल्कुल नहीं थीं, जैसा मैं खुद को समझता था. शाहरुख खुद को एक सीरियस मेन समझते थे, जबकि दिव्या मस्तमौल टाइप की थीं.
शाहरुख खान ने एक बार एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “दिव्या पूरी तरह से मस्त-मौला और फनी लड़की थीं. एक बार में मुंबई के सी रॉक होटल से बाहर निकल रहा था, जहां दिव्या ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जो मेरे दिल में बस गया. उन्होंने मुझे देखा और कहा, ‘तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक इंस्टीट्यूशन हो.’ मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ… मुझे एहसास हुआ कि इसका बहुत बड़ा मतलब था.”
शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्होंने दिव्या भारती की मौत के बारे में सुना, तो वह दिल्ली में थे और गहरे सदमे में थे. उन्होंने कहा था, “मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं दिल्ली में सो रहा था और वे मेरा गाना ‘ऐसी दीवानगी’ बजा रहे थे. मुझे लगा कि मैं एक बड़ा स्टार बन गया हूं… सुबह उठकर देखा तो पता चला कि वह मर चुकी हैं. वह खिड़की से गिर गई थीं. यह सबसे बड़ा सदमा था, क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे उनके साथ एक और फिल्म करनी थी.”
दिव्या भारती ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘नीला पेन्ने’ (1990) से की थी और तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ (1990) से पॉपुलर हासिल की थी. उन्होंने ‘राउडी अल्लुडु’ (1991) में चिरंजीवी और ‘असेंबली राउडी’ (1991) में मोहन बाबू के साथ काम किया था. उन्होंने ‘विश्वात्मा’ (1991) से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सनी देओल थे. इसके बाद उन्होंने ‘बलवान’, ‘शोला और शबनम’, और ‘दिल ही तो है’ जैसी फिल्मों में काम किया. 1992 में, उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ‘दीवाना’ और ‘दिल आशना है’ शामिल थीं, जिनमें उनके साथ शाहरुख खान थे.