Last Updated:
आंचल शर्मा, जो मील्स ऑफ हैप्पीनेस चलाती हैं, ने बचपन में यौन शोषण और शादी के बाद घरेलू हिंसा झेली. उनकी बहन की हत्या हुई और आंचल ने कैंसर से भी लड़ाई लड़ी.
Photo credit@cancer_to_life
हाइलाइट्स
- आंचल शर्मा ने बचपन में यौन शोषण झेला.
- शादी के बाद आंचल ने घरेलू हिंसा सही.
- आंचल ने ब्रेस्ट कैंसर से भी लड़ाई लड़ी.
मैं आठ साल की थी. उस दिन सो रही थी. मेरे चाचा आए और उन्होंने मेरे कपड़ों में हाथ डाला. मैं जोर से चिल्लाई और उठ खड़ी हुई… ये बात सुनकर ही सिरहन पैदा होने लगती है. सोचिए जिसने ये दर्द बार बार सहा होगा, उस पर क्या बीती होगी. आज भी ये जख्म हरे हो जाते हैं जब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर आंचल शर्मा अपनी दास्तां सुनाती हैं. आज के समय में वह मील्स ऑफ हैप्पीनेस नाम का ऑर्गनाइजेशन चलाती हैं. जहां वीमेन एम्पावरमेंट को लेकर वह काम कर रही हैं. मगर आंचल ने खुद कई पीड़ाएं सही हैं. उनके साथ बचपन में तो दर्दनाक घटनाए हुई ही तो शादी के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए. चलिए ‘न्यूज18’ की स्पेशल सीरीज ‘यूट्यूब का रौला’ में आपको आंचल शर्मा की इमोशनल कर देने वाली कहानी से रूबरू करवाते हैं.
‘जोश टॉक्स’ को दिए इंटरव्यू में आंचल शर्मा ने अपनी दास्तां सुनाई थीं. जहां वह बताती हैं वह अपने ही घर में सेफ नहीं थीं. कभी चाचा ने गलत तरह से उन्हें टच किया तो एक बार उनके फूफा ने उनसे महीने का कपड़ा मांगा था. वह बताती हैं कि जिस बैकग्राउंड से वह आती हैं वहां सेनिटरी पैड्स तक नहीं होते थे. वह पीरियड्स में कपड़े का ही इस्तेमाल करती थीं. जब वह 15 साल की थीं तो एक दिन उनके फूफा ने महीने का कपड़ा मांगा था.