{“_id”:”67f698f340c5135bc103bb5c”,”slug”:”the-amateur-movie-review-in-hindi-by-pankaj-shukla-rami-malek-james-hawes-rachel-brosnahan-caitr-ona-balfe-2025-04-09″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”The Amateur Movie Review: रामी मलेक ने अकेले संभाली दो घंटे की जासूसी फिल्म, आईटी वाले बंदे के इंतकाम की कहानी”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
द एमेच्योर फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
द एमेच्योर
कलाकार
रामी मलेक
,
रैशेल ब्रोसनाहन
,
कैट्रियोना बाल्फे
और
लॉरेंस फिशबर्न आदि
लेखक
केन नोलान
और
गैरी स्पिनेली, (रॉबर्ट लिटेल के उपन्यास पर आधारित)
निर्देशक
जेम्स हावेस
निर्माता
हच पार्कर
और
डान विल्सन
स्टूडियो:
ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज
रिलीज:
11 अप्रैल 2025
रॉबर्ट लिटेल के लिखे साल 1981 में प्रकाशित उपन्यास ‘द एमेच्योर’ पर उसी साल एक फिल्म कनाडा में बन चुकी है। उसी कहानी पर ये एक और फिल्म बनाने का पहले पहल एलान साल 2006 में हुआ और अब 2025 में जाकर ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज की ये फिल्म सिनेमाघरों में है। रॉबर्ट लिटेल के बारे में जो जानते हैं, वे न्यूजवीक में उनकी पत्रकारिता की पृष्ठभूमि के साथ साथ सीआईए और केजीबी की आपसी रंजिशों के दौर के उनकी कहानियों के कैनवस को भी पहचानते हैं। उनके उपन्यासों में मानवीय त्रासदियों को पेशेगत परेशानियों में बुनने में उनकी महारत दिखती है। टेलीविजन का बड़ा नाम रहे और अपनी सिर्फ दूसरी फिल्म बना रहे निर्देशक जेम्स हावेस ने हालांकि फिल्म की अंतर्धारा को मानवीय पहलुओं से ही शुरू किया लेकिन क्लाइमेक्स तक आते आते फिल्म एक आम जासूसी फिल्म में बदलकर रह जाती है।