Last Updated:
Khauf Trailer Out: मोनिका पंवार की अपकमिंग हॉरर सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है. यह सीरीज इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. इसमें रजत कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंग…और पढ़ें
रिलीज के लिए तैयार हुई खौफ सीरीज.
हाइलाइट्स
- मोनिका पंवार की सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.
- ‘खौफ’ 18 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
- रजत कपूर और अभिषेक चौहान भी हैं सीरीज का हिस्सा.
नई दिल्ली. मोनिका पंवार और रजत कपूर की अपकमिंग सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह रोंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज है, जिसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इस 8 एपिसोड की सस्पेंस हॉरर ड्रामा सीरीज का डायरेक्शन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है. इसमें अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
ट्रेलर में देखने को मिलता है कि मधु अपने अतीत से छुटकारा पाने और नई शुरुआत की उम्मीद में बड़े शहर के एक सामान्य से हॉस्टल में रहने के लिए आती है. लेकिन उसे पता चलता है कि हॉस्टल की दीवारों के अंदर कोई रहस्यमय और डरावनी ताकत छुपी हुई है, जिसे नजरअंदाज करना उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है.