Last Updated:
Raj Babbar Family Row: राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. नेटिजेन्स कयास लगा रहे हैं कि क्या उनके परिवार में सबकुछ ठीक हो गया है. फोटो में दोन…और पढ़ें
प्रतीक ने पिता और भाई को अपनी शादी में नहीं किया था इनवाइट.
हाइलाइट्स
- विवाद की वजह से सुर्खियों में राज बब्बर का परिवार.
- प्रतीक संग विवाद के बीच चर्चा में आया आर्य का पोस्ट.
- प्रतीक बब्बर की शादी में नहीं शामिल हुआ था परिवार.
नई दिल्ली. राज बब्बर का परिवार पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है. बेटे प्रतीक स्मिता पाटिल ने हाल ही में दूसरी शादी की, लेकिन फैमिली में से किसी को भी इनवाइट नहीं किया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिससे लग रहा है कि बब्बर परिवार में सबकुछ ठीक हो गया. फोटो में राज बब्बर के दोनों बेटे प्रतीक-आर्य और बेटी जूही एक साथ नजर आ रहे हैं.
आर्य बब्बर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिब्लिंग्स डे मौके पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ भाई प्रतीक बब्बर और बहन जूहा बब्बर दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ आर्य ने ऐसा कैप्शन दिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने लिखा, ‘अपने तो अपने होते हैं. उखाड़ लो जो उखाड़ना है.’