कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर गांव में सोमवार को शादी समारोह के लिए टेंट लगाते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया। इससे करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद शादी समारोह की तैयारियों के बीच उदासी छा गई। जानकारी के मुताबिक बसहिया बनवीरपुर में मैनुद्दीन की बेटी की बरात सोमवार की रात आने वाली थी। सुबह से ही घर के सामने खेत में टेंट लगाया जा रहा था। जिस खेत में टेंट लग रहा था, उसके ऊपर से हाईटेंशन बिजली का तार गुजरा हुआ है।
इस बीच टेंट का पाइप बिजली के तार से छू गया। करंट उतरने से पाइप पकड़े बसहिया नौका टोला निवासी मुबारक (36) और बसहिया पिपरा टोला निवासी मुस्तफा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी मदद कर रहे मोसाहब (30) निवासी पिपरा बसहिया और नूर मोहम्मद (18) निवासी बसहिया नौका टोला गंभीर रूप से झुलस गए।
मजदूरों की मौत के बाद शादी वाले घर में थमा उल्लास, सादगी के साथ हुईं रस्में
बसहिया बनवीरपुर गांव में मैनुद्दीन की बेटी रूबीना की शादी की तैयारी में पूरा परिवार व्यस्त था। घर आए रिश्तेदार भी आने वाली बरात को लेकर तैयारियों में लगे थे। अचानक शाम को दो मजदूरों की दरवाजे पर हुई मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। मैनुद्दीन और गांव वाले निर्णय लिए कि सादगी के साथ शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा।