Last Updated:
बॉलीवुड एस्टर अर्जुन कपूर ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. वह जाने माने निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं. लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पाई हैं. हाल ही में एक्टर ने ख…और पढ़ें
ये एक्टर हीरो और विलेन बनकर दिल जीत चुका है
हाइलाइट्स
- अर्जुन कपूर श्रीदेवी की ‘मिस्टर इंडिया’ के फैन थे.
- बचपन में बिना ‘मिस्टर इंडिया’ देखे खाना नहीं खाते थे.
- टीना की मौत वाला सीन अर्जुन आज भी नहीं देख पाते.
नई दिल्ली. अर्जुन कपूर ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बचपन में अपनी दिवंगत सौतेली मां श्रीदेवी की एक फिल्म के बहुत दीवाने थे. उस फिल्म को देखे बिना तो वह खाना तक नहीं खाते थे. इतना ही नहीं इस फिल्म का एक सीन तो वह आजतक भी नहीं देख पाते हैं, उस सीन को आते ही वह हटा दिया करते थे.
साल 1987 में आई श्रीदेवी और अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर मिस्टर इंडिया को लोग शायद ही कभी भूल पाए. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज ने रिजेक्ट कर दी थी. फिल्म बाद में अनिल कपूर को मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. खुद अर्जुन कपूर तो इस फिल्म को बचपन से पसंद करत हैं. वह तो इस फिल्म को देखे बिना खाना तक नहीं खाते थे.
अर्जुन कपूर के दिल के करीब है फिल्म
अर्जुन कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म के जबरदस्त फैन हैं. एक्टर उस समय की महिला सुपरस्टार की फिल्म देखे बिना खाना तक नहीं खाते थे. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म उनके दिल का एक टुकड़ा है उनका बचपन है जो उसी फिल्म को बार-बार देखने के बाद बीता है.उस दौरान श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी नहीं की थी. अर्जुन ने बताया कि वह उस समय के VFX, एडिट्स के भी वह फैन हैं.’
पिता को लेकर भी कही बात
चलचित्र टॉक्स को दिए अपने इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने फिल्म के VFX, एडिट्स की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने बताया, ‘ मुझे लगता है कि उस दौर में सबसे अच्छी फिल्म बनाने के लिए पेशेंस था. उन्होंने बताया, ‘मुझे मिस्टर इंडिया इतनी पसंद थी कि मैंने वीएचएस पर देख, देखकर अपना वीएचएस प्लेयर खराब कर दिया था. मैं इस फिल्म का इतना दीवाना था कि फिल्म को देखते हुए ही खाना खाता था. मुझे लगता था कि अनिल चाचू ही मिस्टर इंडिया हैं और वो असली में गायब हो जाते हैं.’
बता दें कि अर्जुन इस फिल्म में छोटी बच्ची टीना की मौत वाला सीन कभी नहीं देखते थे. जब कभी ये सीन आता था तो वह हमेशा उस सीन को फॉरवर्ड कर देते थे. उन्होंने बताया कि आज भी वह वो सीन नहीं देख पाते.