Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया. महानायक ने आज की युवा पीढ़ी के बीच संस्कारों की कमी पर भी बात की. वो कहते हैं कि संस्कार ही हमें हमारे जीवन का मूल्य समझाते हैं.
अमिताभ बच्चन ने संस्कार के महत्व पर पोस्ट शेयर किया.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने संस्कारों के महत्व पर जोर दिया.
- बिग बी ने सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने की चिंता जताई.
- अमिताभ ने ब्लॉग में हर दिन एक सीख लेने की बात कही.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए अपने दिल की बात कहने से कभी भी हिचकिचाते नहीं हैं. वो समाजिक मुद्दों पर अक्सर खुलकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में बिग बी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि उन्हें फॉलोअर्स न बढ़ने की चिंता सता रही है. महानायक ने अपने फैंस से इस समस्या के लिए उपाय भी मांगा था.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में संस्कारों के बारे में बात करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट में एक्टर ने इस जेनरेशन को संस्कार का महत्व समझाने पर जोर दिया.वो अपने ब्लॉग में लिखते हैं, हर दिन एक सीख है. युवा से, नए से, इस पीढ़ी से, किसी भी अन्य पीढ़ी से.. एक सीख जो उसकी मूल्य की महत्ता को दर्शाती है’
बिग बी ने संस्कार पर दिया जोर
वो आगे कहते हैं, ‘ये मूल्य ही आपके जीवन के मूल्यों को दर्शाते हैं’. वो लिखते हैं कि संस्कार वो है जो जीवन हमें लाता है जिसे हम नैतिक और विचारशील मानक मानते हैं वो ‘संस्कार’ जो हमने और हमारे पूर्वजों ने अपने दृष्टिकोण, व्यवहार और मार्गदर्शन से हमें सिखाया.. ‘संस्कार’…, एक सजावट.. ‘कैसे’, ‘कब’ और ‘कहां’ का आचरण.’
अमिताभ बच्चन ने कही दिल की बात
वो आगे अपने पोस्ट में लिखते हैं हम अपने आप को ऐसे हालातों में पाते हैं, जहां हमें लगता है कि हमारे पास कल है और फिर जब कल आता है तो हमें एक बार फिर लगता है कि हमारे पास कल है और वह कल कभी नहीं आता. इसे जानते हुए भी जब हम अपना काम समय से नहीं करते हैं तो ये लापरवाही है जो माफी से परे है.
अमिताभ बच्चन ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि सबसे बेकार काम है सोशल मीडिया या इंटरनेट पर किसी चीज की तलाश करना. ये पूरी दिन का सबसे बेकार काम है और ये लोगों को उनकी राह से भटका देते हैं.