नई दिल्ली. बॉलीवुड में एक्टर्स के बीच के झगड़े और कहां सुनी कोई नई बात नहीं है. शाहरुख खान और सनी देओल से लेकर विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच के झगड़े तो बेहद आम है. लेकिन, यह झगड़ा आज की जनरेशन के बीच छिड़ी बहस नहीं…बल्कि बॉलीवुड की शुरुआत से चले आ रहे हैं. आज हम आपके करीब 45 साल पुराने एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर को एक नई कमर ने ऐसा जवाब दिया जो शायद ही वह कभी भूल पाए होंगे.
इतना ही नहीं इस न्यू कमर ने बॉलीवुड में पूरी तरह से दिग्गज एक्टर से खुद को बड़ा साबित करके भी दिखाया. यह किस्सा बॉलीवुड में ‘जानी’ के डायलॉग से फेमस एक्टर राजकुमार और ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती के बीच का है. चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे राजकुमार के एटीट्यूड का जवाब मिथुन दा ने दिया…
सेट पर दिखाया एटीट्यूड
यह बात 80 के दशक के आस-पास की है. इस समय राजकुमार फिल्म ‘गलियों का बादशाह’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में राजकुमार लीड एक्टर के रूप में काम तो कर ही रहे थे. उनके साथ हेमा मालिनी, स्मिता पाटिल और अमृता सिंह जैसी सुपरस्टार काम कर रही थीं. इस फिल्म में मिथुन सपोर्टिंग एक्टर के रूप में एक छोटा सा किरदार निभा रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार जब सेट पर पहुंचे तो मिथुन को देखकर उन्होंने अपना एटीट्यूड दिखाया और फिल्म की शूटिंग रुकवा दी.
राजकुमार और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं.
जब स्ट्रगलिंग एक्टर को देख राजकुमार ने बना लिया मुंह
राजकुमार ने डायरेक्टर से कहा, ‘कहां-कहां से न्यू कमर लेकर आ जाते हो… भले ही यह रोल छोटा हो लेकिन इसके लिए भी कोई बड़ा और बढ़िया एक्टर लेना चाहिए था’. मिथुन चक्रवर्ती के करियर के लिए यह रोल बहुत महत्वपूर्ण था और वह इस रोल के लिए अपना सब कुछ दे रहे थे. फिल्म की शूटिंग रुकने पर मिथुन दा डायरेक्टर के पास गए और बोले, ‘आप रुकिए मैं राजकुमार से बात करता हूं’.
जब राजकुमार से बात करने पहुंचे मिथुन दा
मिथुन दा राजकुमार से बात करने पहुंचे तो भी राजकुमार का एटीट्यूड काम नहीं हुआ. उन्होंने मिथुन दा को खरी खोटी सुनाई और फिर उन्होंने जवाब दिया, ‘वह न्यू कमर मैं ही हूं… जिसके बारे में आप बात कर रहे थे. मैं पिछले 7 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं’. इस पर राजकुमार ने उन पर एक और ताना मारा और कहा, ‘एक्टिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है…यहां बहुत आते हैं और बहुत चले जाते हैं’. यह सुनकर मिथुन दा को बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आया लेकिन उन्होंने इस बात का जवाब जरूर दिया. उन्होंने कहा, ‘आप देखिएगा कि बहुत जल्द ही में बड़ा स्टार बनूंगा…’ यह सुनकर राजकुमार को हंसी आ गई और उन्होंने कहा, ‘बच्चों में बहुत जोश है…कभी कोई छोटा-मोटा रोल चाहिए होगा तो मुझे बताना. मेरी बॉलीवुड में बहुत से डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ अच्छी बातचीत है. इस पर मिथुन को गुस्सा तो काफी आया लेकिन उन्होंने कुछ खास रिएक्ट नहीं किया हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा, ‘सर अगर आप अपने जूनियर्स को ऐसे ट्वीट करेंगे तो कोई भी जूनियर भविष्य में आपके साथ काम नहीं करना चाहेगा’.

‘गलियों का बादशाह’ में दोनों ने साथ में काम किया है.
‘डिस्को डांसर’- ‘प्यार झुकता नहीं’ से रातों-रात स्टार बने मिथुन
ये कहकर मिथुन वहां से चल दिए. राजकुमार और मिथुन के बीच इस जुबानी जंग के बाद फिल्म की शूटिंग आगे तो बड़ी लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही अटक गई. राजकुमार और मिथुन दोनों ही अपने-अपने करियर में बिजी हो गए. साल 1982 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. वह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘डिस्को डांसर’ थी. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने एक और फिल्म की जो बॉलीवुड की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई वो फिल्म थी ‘प्यार झुकता नहीं’ इन दो फिल्मों ने बॉलीवुड के उसे न्यू कमर मिथुन चक्रवर्ती को चंद दिनों में ही बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. इतना ही नहीं कुछ समय बाद ही यह भी साबित हो गया की मिथुन चक्रवर्ती राजकुमार से भी बड़े सुपरस्टार हो गए हैं.

‘जिम्मी’ ने ‘जानी’के आगे घटने नहीं टेके थे. बल्कि जो कहा वो सच साबित करके दिखाया.
9 साल रिलीज हुई थी फिल्म, मेकर्स ने चली चाल
फिल्म ‘गलियों का बादशाह’ जिसकी शूटिंग के दौरान राजकुमार और मिथुन की बहस हुई थी, वो 9 साल बाद साल 1988 में वह फिल्म रिलीज के लिए किसी तरह तैयार हुई. फिल्ममेकर इस फिल्म को प्रोड्यूसर्स को बेचना चाह रहे थे, लेकिन उस समय तक राजकुमार का दौर जा चुका था. अनिल कपूर, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार बॉलीवुड में धूम मचा रहे थे. निर्माता को यह समझ आ गया था कि राजकुमार के चेहरे पर अब यह फिल्म नहीं बिकेगी. ऐसे में उन्होंने फिल्म के पोस्टर को ही बदल डाला. फिल्म के पोस्टर में से राजकुमार की फोटो को छोटा कर और फ्रंट पर मिथुन की बड़ी फोटो लगाई और उसके बाद इसे बेच दिया. हालांकि, यह फिल्म थिएटर में रिलीज तो हुई लेकिन कुछ खास चली नहीं लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का कैरियर उस समय ऊंचाइयों पर था.
अपने कथन को जब मिथुन ने किया सिद्ध
उस पोस्टर पर मिथुन की फोटो लगने से यह साबित हो गया था कि मिथुन चक्रवर्ती अब राजकुमार से बहुत बड़े स्टार बन चुके थे और उन्होंने अपने उसे कथन को भी सही साबित कर दिया था जो उन्होंने राजकुमार के सामने बोला था. मिथुन चक्रवर्ती की 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के बाद मिथुन दा को बॉलीवुड में ब्रेक डांस का जनक कहा जाने लगा और आज के समय में सोशल मीडिया पर जिस तरह से कोरियोग्राफर और डांसर वायरल होते हैं. उसके पीछे कहीं ना कहीं मिथुन चक्रवर्ती की इस सोच को माना जाता है, जिसके चलते वह टीवी पर कई डांस शोज लेकर आए.