Last Updated:
काजोल और सलमान खान की जोड़ी वाली वो सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ सोहेल खान ने ही डायरेक्ट की थी. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन जब परिवार की जिद पर वह एक्ट्रेस बने तो उनका करियर डूबता ही चला गया….और पढ़ें
एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को लेकर फैंस हैं एक्साइटेड
हाइलाइट्स
- सोहेल खान संजय दत्त और आयुष शर्मा के साथ कॉमेडी फिल्म बनाएंगे.
- फिल्म की शूटिंग जून-जुलाई से शुरू होगी.
- फिल्म पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित गैंग्स्टर ड्रामा होगी.
नई दिल्ली. एक्टिंग लाइन में आकर सोहेल खान का करियर डूबता ही जा रहा था. अब वह फिर से डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. सोहेल जल्द ही संजय दत्त और आयुष शर्मा को लेकर एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में शानदार किरदार नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है.
साल 1998 में जब सोहेल हल्की फूल्की कॉमेडी वाली फिल्म प्यार किया तो डरना क्या लेकर आए थे, तो लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया था. साल 1998 में आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.. धर्मेंद्र ने तो इस फिल्म में बिना फीस लिए काम किया था. इस फिल्म को इंडस्ट्री के उस मशहूर महाफ्लॉप हीरो ने डायरेक्ट किया था, जिसने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है.
हीरो का करियर संवारने वाली ये एक्ट्रेस, आज हर दिल की धड़कन है – News18 हिंदी
भाई सलमान संग कई फिल्म कर चुके डायरेक्ट
सोहेल खान ने इडंस्ट्री में बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर्स, मैंने दिल तुझको दिया और फ्रीकी अली जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किय है. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अब वह फिर से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. सोहेल खान पिछले कुछ सालों से भाईजान सलमान खान एक साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शेरखान पर प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन फिलहाल वह प्रोजेक्ट रोक दिया गया है.
संजय दत्त का किरदार होगा बेहद खास
सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल खान, संजय दत्त और जीजा आयुष शर्मा के साथ एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. हिंदुस्तान हिंदी में प्रकाशिक खबर की रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल खान एक दो हीरो की कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. संजय दत्त का किरदार तो काफी खास होने वाला है. वहीं आयुष शर्मा इस फिल्म में अभी तक के अपने सबसे अलग अवतार में दिखने वाले हैं.
बता दें कि कहा जा रहा है कि सोहेल और उनकी टीम जून-जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. ये कॉमेडी फिल्म एक गैंग्स्टर ड्रामा होगी जो पंजाब की पृष्टभूमि पर बेस्ड होगी. ये फिल्म संजय दत्त और सोहेल खान का रीयूनियन भी होने वाली है. इससे पहले भी दोनों साथ काम कर चुके हैं.