Last Updated:
विजय थलापति के खिलाफ एक बार फिर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जारी किया है. पहले तो अभिनेता पर मामला दर्ज हुआ था लेकिन इस बार अभिनेता को विरोध में फतवा जारी हुआ है. अभिनेता के खिलाफ बरेली से फतवा जारी किया गया…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रोजा रखकर मुश्किल में फंसे थलापति विजय
- अभिनेता के खिलाफ बरेली से फतवा जारी फतवा
- रोजा इफ्तार पार्टी के बाद अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत
नई दिल्लीः तमिल स्टार विजय थलापति अभिनय के अलावा हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वे एक बुरे कारण से सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के खिलाफ बरेली से फतवा जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चश्मे दारुल इफ्ता के चीफ मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तमिल फिल्म स्टार और टीवीके अध्यक्ष मिस्टर विजय थलापति के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब मे फतवा जारी किया है.
फतवे में कहा गया है कि विजय थलापति मुस्लिम मुखालिफ है, उनकी प्रष्ठ भूमि और पूराना परिपेक्ष्य भी इस्लाम के खिलाफ दर्शाये गये कई उदाहरण है. उन्होंने कहा, रोजा इफ्तार में शराबी व जुआरी असामाजिक तत्वों को बुलाना नाजायज और गुनाह का कार्य है.
फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों मे न भुलाएं, इनसे मुसलमान दूरी बना कर रखे. गौरतलब है कि हाल में ही विजय थलापति एक इफ्तार में शामिल हुए थे. जहां बताया गया था कि एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के फाउंडर और अध्यक्ष ने एक दिन का रोजा रखा है. साथ ही इस्लामी परंपराओं के साथ नमाज अदा करते हुए रमजान का हिस्सा भी बने. फिर इसके बाद अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी.
उस दौरान रिपोर्ट में बताया गया कि तमिलनाडु सु्न्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने कहा था कि विजय थलापति ने इफ्तार कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है. शराबी और उपद्रवी, जिनका रोजा और इफ्तार से कोई लेना देना नहीं है. वो ऐसा करके समुदाय का अपमान करते हैं. एक्टर का ये आहत करने का तरीका है. और अब फिर एक बार उनके खिलाफ वही चीजें दोबारा दोहराई जा रही हैं.