Last Updated:
पवन कल्याण, साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, ने तीन शादियां की हैं. हाल ही में उनके बेटे के स्कूल में आग लगी थी. उनकी तीसरी पत्नी रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा हैं.
भाभी के कहने पर बना सुपरस्टार! अरेंज मैरिज के बाद हीरोइन को बनाया दूसरी पत्नी, अब रूसी ब्यूटी है बीवी नंबर 3
हाइलाइट्स
- पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं.
- उनकी तीसरी पत्नी रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा हैं.
- पहली शादी अरेंज मैरिज थी, दूसरी को-स्टार से की.
कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो अपने करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. एक साउथ सुपरस्टार हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ साथ राजनीति में किस्मत अजमाई और आज के समय में वह उपमुख्यमंत्री भी हैं. जी हां, आपने सही समझा, हम बात कर रहे हैं पवन कल्याण की, जो फिल्मों के सुपरस्टार तो हैं ही साथ ही राजनीति में भी वह किंगमेकर बनकर उभरे. आज के समय में वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं. तो चलिए आज आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाते हैं.
पवन कल्याण हाल में ही चर्चा में आए. जब विदेश में पढ़ रहे उनके बेटे के स्कूल में आग लग गई और घटना में वह भी जख्मी हो गए. तब पवन कल्याण और उनकी तीसरी रशियन पत्नी अन्ना बेटे को लेकर चिंता में आ गए. जब बेटा सही सलामत पहुंचा तो मां ने तिरुमाला मंदिर में बाल भी दान किए और लाखों रुपये का चढ़ावा भी चढ़ाया.
पवन कल्याण की तीन शादियां
लेकिन क्या आप जानते हैं पवन कल्याण की तीन शादियां हुईं? पहली शादी अरेंज मैरिज थी तो दूसरी शादी उन्होंने अपनी को-स्टार से की. जब पहला तलाक हुआ तो उन्हें एलिमनी में 5 करोड़ रुपये भी देने पड़े थे. फिर साल 2013 में उन्होंने तीसरी शादी रशियन ब्यूटी से की. जिनके साथ अब उनका एक बेटा भी है. तो चलिए पवन कल्याण के बच्चों और फैमिली से रूबरू करवाते हैं.
सुपरस्टार वाली फैमिली

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम pawankalyan)
पवन कल्याण की तरह इस फैमिली में कई सुपरस्टार हैं. 2 सितंबर 1971 में आंध्र प्रदेश में जन्मे पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू हैं. वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. उनके पैरेंट्स की बात करें तो पिता का नाम वेंकट राव और मां का नाम अंजना देवी हैं. उनके पिता कभी पुलिस में कॉन्सटेबल हुआ करते थे. साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी व एक्टर नागेंद्र बाबू, इनके सगे भाई हैं. इनकी एक बहन भी है विजय दुर्गा. मतलब ये कि राम चरण रिश्ते में पवन कल्याण के भतीजे लगते हैं. पवन अपने भैया भाभी की बहुत रिस्पेक्ट भी करते हैं. चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले भाई के घर ही पहुंचे थे.
भाभी की वजह से इंडस्ट्री में आए पवन कल्याण

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी ने करवाया मुंडन. (फोटो साभारः एक्स @JanaSenaParty)
पवन कल्याण जब 8 साल के थे तब उनके बड़े भाई चिरंजीवी ने फिल्मों में कदम रखा. वहीं पवन जब बड़े हुए तो उनका मन एक्टिंग में नहीं था. भाई ने समझाया लेकिन वह किसानी करना चाहते थे. फिर एक दिन चिरंजीवी की पत्नी और फेमस तेलुगू कॉमेडियन रामलिंगय्या की बेटी सुरेखा ने देवर को समझाया. तभी पवन ने अपना फैसला बदला और वह एक्टर बनने के लिए आ गए. उनका भाभी के साथ काफी अच्छा बॉन्ड रहा है.
पहली थी अरेंट मैरिज
अब आते हैं पवन कल्याण की शादी पर. जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तभी एक साल के अंदर उनकी अरेंज मैरिज हुई नंदिनी से. एक इंटरव्यू में कल्याण ने बताया था कि वह बहुत ही सिंपल और सादगी से जीने वाले इंसान हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में वो सब फैसले लिए जो उनका परिवार चाहता था. उन्होंने शादी को भी परिवार की वजह से की थी.
दिए थे एलिमनी में 5 करोड़
पवन कल्याण पर आरोप लगा था कि नंदिनी के होते सोते वह अपनी को-स्टार रेनु देसाई संग लिव-इन में रहने लगे. ये बात आग की तरह फैल गई. वहीं कल्याण और नंदिनी के बीच भी कुछ सही नहीं चल रहा था. ऐसे में मामला कोर्ट पहुंच गया. नंदिनी ने पवन कल्याण के साथ साथ उनके परिवार पर भी आरोप लगाए थे. आखिरकार साल 2007 में पवन कल्याण का पहली पत्नी से तलाक केस पूरा हुआ और 5 करोड़ की एलिमनी में सेटलमेंट हुआ.
रेनू देसाई संग दूसरी शादी और तलाक
इसके बाद रेनू देसाई संग साल 2009 में उन्होंने दूसरी शादी कर ली. पहली शादी से बेशक उनके बच्चे नहीं थे मगर दूसरी शादी से उनके दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. रेनू देसाई और पवन के बीच भी कुछ सालों में खटास आने लगी और 3 साल बाद 2013 में दोनों ने शादी कर ली. इस तलाक के सालभर बाद ही साल 2013 में तीसरी शादी कर ली. एक इंटरव्यू में पवन कल्याण ने तीन शादी करने पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह तीन शादी करेंगे. मगर वक्त होता है जो सब करवा देता है. एक शादी नहीं चली तो उन्हें दूसरी करनी पड़ी.
कौन हैं पवन कल्याण की तीसरी पत्नी
पवन कल्याण एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तभी उनकी मुलाकात रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से हुई और दोनों को प्यार हो गया. साल 2013 में दोनों ने शादी की. दोनों को एक बेटा और एक बेटी है.