हिंदी सिनेमा जिन्होंने बीती सदी के छठे और सातवें दशक में देखना शुरू किया, उनके जेहन में एक चेहरा हमेशा बसा रहता है और वह है फाइट मास्टर शेट्टी, पूरा नाम मुड्डू बाबू शेट्टी। उनके बड़े बेटे हृदय शेट्टी बतौर फिल्म निर्देशक बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं, पूरी तरह से उत्तराखंड में शूट की गई अपनी नई फिल्म ‘मसूरी बॉयज’ से। हृदय शेट्टी से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात की अमर उजाला के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल ने।

2 of 7
हृदय शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अपने पिताजी से आपने हिंदी सिनेमा के कौन से खास गुर सीखे?
मैं नौवीं में पढ़ता था, जब पापा ने एक दिन घर में ही आखिरी सांस ली। हुआ यूं था कि एक एक्शन फिल्म के सेट पर ब्लास्ट करने वाले एक तकनीशियन की टाइमिंग में गड़बड़ी से एक स्टंटमैन की मौत हो गई। इस घटना ने पापा को बुरी तरह तोड़ दिया। इतने प्रोड्यूसर फोन करते पर वह अपने किसी सहायक को भेज देते। वह अपनी पूरी टीम को परिवार मानते थे, और मैं भी यही करता हूं

3 of 7
हृदय शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सुनने में आता है कि फाइट मास्टर राम शेट्टी को वह एक कैंटीन से उठाकर लाए थे, और उन्हें फाइट मास्टर बना दिया था?
सर, पापा ने हमें एक बात सिखाई कि नेकी कर दरिया में डाल। हम सब भाई इसी नीति को अपनाते हैं। हमें किसी से कोई शिकायत नहीं रही। एक जमाना था जब फिल्म वितरकों की मांग पर रमेश सिप्पी जैसे निर्देशक ने फिल्म ‘सीता और गीता’ में पापा और धर्मेंद्र की अलग से फाइट डाली थी। उन दिनों फिल्म वितरक पूछते थे फिल्म में शेट्टी और हेलन में से कोई है कि नहीं।

4 of 7
हृदय शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सवाल मेरा राम शेट्टी को लेकर था?
हां. आपकी सूचना सही है। पापा ने दर्जनों लोगों को मौका दिया फिल्म इंडस्ट्री में, लेकिन कभी इसका क्रेडिट नहीं लिया। जिन्होंने उन्हें अपना गुरु माना, वे शान से कहते थे कि हम शेट्टी फाइट मास्टर के स्टंटमैन हैं। एक समय ऐसा भी रहा है जब पापा एक साथ 45 फिल्मों में स्टंट डायरेक्शन कर रहे थे।

5 of 7
हृदय शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आपकी नई फिल्म ‘मसूरी बॉयज’ की क्या कहानी है?
अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ये फिल्म चार दोस्तों की रोड ट्रिप पर बनी है। कॉलेज के युवा हैं। बातों में उनकी आवारगी है लेकिन दिल के चारों सच्चे हैं। एक नए हीरो प्राशील को मैं इसमें लॉन्च कर रहा हूं। उनके अलावा ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के विलेन विजय कृष्णा ने भी इसमें एक बहुत ही पॉजीटिव और शानदार रोल किया है। राहुल सिंह भी हैं।