निर्माता-निर्देशक और होस्ट करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। ‘कॉफी विद करण’ एक बेहद पॉपुलर शो है, जिसमें करण जौहर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को बतौर गेस्ट बुलाते हैं। फैंस कॉफी विद करण के अगले सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब करण जौहर ने अपने चैट शो के अगले सीजन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। जिससे शो के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
इंस्टाग्राम लाइव पर करण ने दी बड़ी जानकारी
करण जौहर ने आज किए अपने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। जिससे ये स्पष्ट होता है कि जल्द ही शो का अगला सीजन सामने आएगा। इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान करण जौहर ने आधिकारिक तौर पर कॉफी विद करण के नौवें सीजन के साथ वापसी की पुष्टि की है।
प्रशंसकों की ओर से लगातार पूछे जा रहे सवालों के बीच, एक यूजर ने करण से पूछा, “सीजन 8 कब?” इस यूजर के सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने चुटीले अंदाज में कहा, “यह सीजन 8 नहीं है, बल्कि यह वास्तव में सीजन 9 है। जो जल्द ही आपके नजदीकी डिजिटल डेस्कटॉप पर आ रहा है।”
यह खबर भी पढ़ें: Kesari 2 Screening: पत्नी ट्विकंल के साथ पहुंचे अक्षय, साड़ी में दिखीं अनन्या; सुहाना-काजोल ने ली लूटी महफिल
फैंस हुए एक्साइटेड
शो के होस्ट करण जौहर के यूजर को इस तरह का जवाब देने के बाद से फैंस में ‘कॉफी विद करण’ के 9वें सीजन को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है। क्योंकि फैंस काफी लंबे वक्त से शो के नए सीजन को लेकर कोई अपडेट चाह रहे थे। अब करण जौहर ने खुद ये संकेत दे दिया है कि कॉफी विद करण का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। जिसके बाद अब फैंस को बस शो के नए सीजन की तारीख का इंतजार है।
यह खबर भी पढ़ें: Samwad 2025: ‘सपना था किसी रोल में यूनिफॉर्म पहनूं’, इमरान ने बताया ‘ग्राउंड जीरो’ के सेट पर हुई कैसी तकलीफ
अब तक आ चुके हैं 8 सीजन
2004 में शुरू होने वाले ‘कॉफी विद करण’ के अब तक आठ सीजन आ चुके हैं। इस शो में फिल्मी जगत से जुड़े बड़े से बड़े स्टार्स और न्यू कमर्स भी शिरकत करते हैं। बातचीत के दौरान सेलेब्स के नए-नए खुलासे अक्सर चर्चा का विषय बना करते हैं।