Last Updated:
Karan Johar Weight Loss: करण जौहर की सोशल मीडिया पर पिछले कुछ वक्त से कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस को उनकी चिंता सता रही है. फिल्ममेकर का लुक इतना बदल गया है कि …और पढ़ें
करण जौहर का वजन काफी तेजी से कम हुआ है. (फोटो साभार: Instagram@karanjohar)
हाइलाइट्स
- करण जौहर ने वजन घटाने की वजह बताई.
- करण जौहर ने फैंस को भरोसा दिलाया कि वे स्वस्थ हैं.
- करण ने स्वस्थ खाने और वर्कआउट की सलाह दी.
नई दिल्ली: करण जौहर का लुक काफी बदल गया है. फैंस उन्हें पहली नजर में पहचान भी नहीं पा रहे हैं. फिल्ममेकर का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हैरान और परेशान कर रहा है. फैंस को उनकी सेहत की फिक्र होने लगी है. वजन कम होने से उनका चेहरा काफी पतला हो गया है. करण जौहर अक्सर अपने शरीर के बारे में बात करते रहते हैं. फैंस की चिंताओं को भांपते हुए वे इंस्टाग्राम पर लाइव आए और फैंस को भरोसा दिलाया कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पहले से ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं.
करण जौहर ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मैंने कभी इतना अच्छा महसूस नहीं किया.’ उन्होंने अपने वजन घटाने के पीछे की वजह भी बताई. जब उन्होंने अपना ब्लड टेस्ट करवाया, तो उन्हें पता चला कि उन्हें अपने लेवल को सही करना है. करण जौहर ने कहा, ‘यह तब शुरू हुआ, जब मुझे पता चला कि मुझे अपने ब्लड लेवल को सही करना है.’ उन्होंने बताया कि वे दवाइयां ले रहे हैं, लेकिन उनका वजन कम होने की वजह दिन में एक बार खाना खाने की वजह से है. वे एक ऐसे डाइट पर थे, जिसमें दिन में सिर्फ एक बार खाना होता था. करण पैडलबॉल भी खेल रहे थे और तैराकी कर रहे थे, ताकि बदलाव लाना आसान हो जाए.

करण जौहर अक्सर अपनी सेहत के बारे में बात करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@karanjohar)
करण ने बताया कि उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन सेहत की वजह से है, जिसे उन्होंने बेहतर तरीकों से किया गया था. उन्होंने अपने फैंस को भी सलाह दी कि वे स्वस्थ खाएं और जरूरत के हिसाब से ही खाएं, लालच में न आएं. आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में करण ने अपने वजन घटाने के बारे में बात की और कहा था, ‘यह सेहत को लेकर है. अच्छा खाना, वर्कआउट करना और अच्छा दिखने की पूरी कोशिश करना.’ जब एक रिपोर्टर ने उनके रूटीन के बारे में पूछा, तो करण ने मजाक में कहा, ‘अगर मैं ऐसा करूंगा, तो मेरा राज खुल जाएगा.’ हालांकि, अब उनका राज खुल ही गया है. करण जौहर ने पिछले साल एक्स पर एक यूजर को जवाब दिया था, जिसने कहा था कि वे ओजेम्पिक का इस्तेमाल कर रहे थे, जो तेजी से वजन घटाने के लिए प्रचलित है. करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि उनका वजन सिर्फ स्वस्थ खाने की वजह से घटा है.