सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रिन्सिपल मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज सोनभद्र, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर की संयुक्त टीम बनाकर पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार की जाये, जिससे कि मेडिकल कालेज में पेयजल की समस्या का निराकरण किया जा सकें, उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति में विगत दो वर्ष में प्राप्त होने वाली धनराशि की आडिट करा लें, बैठक के दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कालेज द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय की डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब होने व आक्सीजन प्लांट को चालू न होने की समस्या को रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन व आक्सीजन प्लांट की मरम्मत का कार्य रोगी कल्याण समिति के बजट के माध्यम से अतिशीघ्र करा लिया जाये, उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के बजट से जिला संयुक्त चिकित्सालय के गेट के बगल मरीजों व तीमारदारों के बैठने के लिए छाया हेतु फाइवर से कवर कर दिया जाये और वाहनों के पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था कर दी जाये एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय मुख्य गेट से हास्पिटल परिसर में जाने हेतु सड़क की मरम्मत के कार्य हेतु कार्ययोजना बनायी जाये। बैठक में प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज श्री सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, सीएमएस डॉ0 बी0 सागर, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, रोगी कल्याण समिति सके सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।