03:54 AM, 25-Apr-2025
पांच वर्षों में सबसे बेहतर उपस्थिति
पिछले साल वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 5525342 परीक्षार्थियों में से 323166 (5.84 फीसदी) गैरहाजिर थे। वहीं, 2023 की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 58,84,634 परीक्षार्थियों में से 450012 (7.64 फीसदी) ने परीक्षा छोड़ दी थी। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 51,92,616 विद्यार्थियों में से 434404 परीक्षार्थी (8.36 फीसदी) गैरहाजिर थे। 2021 में कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी, जबकि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 56,10,819 परीक्षार्थियों में से 353684 (6.30 फीसदी) अनुपस्थित थे।
02:02 AM, 25-Apr-2025
15 दिनों में हुआ मूल्यांकन
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8140 केंद्रों में आयोजित की गईं थीं और 19 मार्च से दाे अप्रैल तक यानी 15 दिनों में यूपी बोर्ड ने तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा करा लिया था और 22 दिनों में परिणाम तैयार कर लिया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 5437233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5134725 परीक्षार्थी (94.44) उपस्थित और 302508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
01:21 AM, 25-Apr-2025
यहां देखें नतीजा
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट www.result.digilocker.gov.in पर देखा जा सकता है।
12:17 AM, 25-Apr-2025
छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे तेज परिणाम देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर पंजीकरण कर लें। यूपी बोर्ड रिजल्ट लाइव अपडेट्स
12:06 AM, 25-Apr-2025
UPMSP Result 2025 Live: यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अमर उजाला पर देखें अपना परीक्षा परिणाम
UP Board Result: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का फल आज जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में की जाएगी।