04:01 AM, 25-Apr-2025
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में अलर्ट
#WATCH | Nainital | On security arrangements after #PahalgamTerroristAttack, Kumaon region IG Riddhim Agarwal says, “We have issued an alert and directed all the district SSPs to ensure continuous checking at all the crowded places… There should be continuous checking at the… pic.twitter.com/gw5t18KDV0
— ANI (@ANI) April 24, 2025
02:33 AM, 25-Apr-2025
यात्रा परामर्श जारी करने का आग्रह
विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए वकालत करने वाले संगठन पनुन कश्मीर ने गुरुवार को केंद्र से कश्मीर के लिए यात्रा परामर्श जारी करने का आग्रह किया और कहा कि घाटी में स्थिति असामान्य है और पर्यटकों, विशेष रूप से हिंदुओं को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
02:04 AM, 25-Apr-2025
हमले के बाद… ये वीजा वैध
भारत ने कहा कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक भारतीय वीजा वैध रहेंगे।
India says Long Term Indian Visas already issued to Hindu Pakistani nationals remain valid
Read @ANI Story | https://t.co/c42NHQI1xn#India #Pakistan #visa #MEA pic.twitter.com/ifRUYY71c2
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2025
01:37 AM, 25-Apr-2025
हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | A student taking part in the protest march says, “We strongly condemn this terrible act. We just want to say that terrorism doesn’t have a particular religion, and we, as common Kashmiris, stand for peace and will always stand for peace. We… https://t.co/M9lVDazHDQ pic.twitter.com/CE6xCinEve
— ANI (@ANI) April 24, 2025
09:50 PM, 24-Apr-2025
कल अनंतनाग जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल सुबह 11 बजे जीएमसी अनंतनाग आएंगे। सूत्रों के अनुसार, उसके बाद वह श्रीनगर में व्यापार संगठनों से मिलेंगे।
09:40 PM, 24-Apr-2025
कल सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। इस आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
06:15 PM, 24-Apr-2025
सरकारी डिग्री कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन
– फोटो : ANI
विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की, शांति बहाली की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने हमले की निंदा की और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से अधिक सुरक्षा उपायों की अपील की।
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: सरकारी डिग्री कॉलेज की महिलाओं ने #PahalgamTerroristAttack के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/l2wZhu342f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
06:03 PM, 24-Apr-2025
पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, श्रीनगर बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन से

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि
– फोटो : अमर उजाला
आज श्रीनगर में आयोजित सर्वदलीय बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट के मौन के साथ की गई।
05:12 PM, 24-Apr-2025
पहलगाम हमले के बाद एकजुट हुआ कश्मीर, श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठकें
– फोटो : अमर उजाला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि राजनीतिक विभाजन से ऊपर उठकर इस आतंकी घटना की एकजुट होकर निंदा करें और शांति, न्याय और सहनशीलता के लिए आगे की राह तय करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम 6 बजे संसद में इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।
कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले सुरक्षा में चूक की ओर इशारा करते हुए केंद्र से सख्त जांच की मांग की। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा पहलगाम एक संवेदनशील और तीन स्तरीय सुरक्षा वाला इलाका है, फिर भी इतना बड़ा हमला कैसे हुआ, इसकी व्यापक समीक्षा जरूरी है।
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को समाप्त करना, अटारी एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना और उन्हें 40 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश देना, हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने कई राजनयिक कदम उठाए हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या में कमी की गई है।
04:42 PM, 24-Apr-2025
घटना के बाद बाइसरन घाटी में आईजी कश्मीर
घटना के बाद बाइसरन घाटी में आईजी कश्मीर, एडीजी कश्मीर, सीआरपीएफ और एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और वापस लौट आए हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच और खोज कर रही हैं।
#WATCH | Pahalgam, J&K: Senior Jammu and Kashmir Police officials, including IG Kashmir, ADG Kashmir, CRPF and NIA officials, return from Baisaran valley
A horrific terror attack took place at Baisaran meadow, on the 22nd of April, claiming the lives of 26 people, including 25… pic.twitter.com/DXljLs98Vk
— ANI (@ANI) April 24, 2025