UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। लाखों छात्र एक साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच रहे हैं, जिससे साइट पर भारी ट्रैफिक के कारण तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में छात्रों की सुविधा के लिए अमर उजाला ने एक रिजल्ट पोर्टल amarujala.com/results उपलब्ध कराया है, जहां वे बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह पोर्टल तेज, सुरक्षित और उपयोग में आसान है।
Trending Videos
सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए 10वीं के छात्र यहां क्लिक करें
सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए 12वीं के छात्र यहां क्लिक करें
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपीएमएसपी परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस साल, यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 54.37 लाख छात्र उपस्थित हुए, जिसमें 27.32 लाख छात्र कक्षा 10 (हाईस्कूल) की परीक्षा दे रहे थे और 27.05 लाख छात्र कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में शामिल हुए थे।
यूपी बोर्ड के नतीजे बहुत जल्द
विद्यार्थियों का इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है। बोर्ड ने कहा है कि नतीजे बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। ऐसे में लाखों छात्रों के सवालों का जवाब जल्द ही मिलने वाला है कि रिजल्ट कब जारी होगा।
पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। यदि कोई विषय 100 अंकों का है, तो उसमें पास होने के लिए कम से कम 33 अंक लाने होंगे। जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं, उनमें दोनों भागों में अलग-अलग पास होना जरूरी है। यदि कोई छात्र किसी एक भाग में भी निर्धारित प्रतिशत से कम अंक लाता है, तो वह उस विषय में फेल माना जाएगा।