Last Updated:
Pahalgam Hindu Massacre: पहलगाम में हिंदू नरसंहार की घटना ने सभी को झकझोर कर दिया है. बॉलीवुड के कई सेलेब्ल इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच राशि खन्ना ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर रिएक्ट किया है.
राशि खन्ना ने देशभर के लोगों से की खास अपील.
हाइलाइट्स
- पहलगाम नरसंहार पर राशि खन्ना ने की निंदा.
- राशि खन्ना ने लोगों से एकजुट होने की अपील की.
- राशि खन्ना ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हिंदू नरसंहार के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है. आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है. इस बीच एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करने की अपील की है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए राशि खन्ना ने कहा, ‘मैं हिंसा की निंदा करती हूं. मैंने कुछ वीडियो देखे हैं और जो कोई भी उन्हें देखेगा, उसका दिल जरूर टूटेगा. इस हमले ने हमारे देश को प्रभावित किया है. मुझे उम्मीद है कि हम एक राष्ट्र के रूप में इससे लड़ेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे.’
साल 2013 में बॉलीवुड में रखा कदम
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राशि खन्ना बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं. उन्होंने साल 2013 में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें वह रूबी के किरदार में नजर आई थी. साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘उहालु गुसागुसालदे’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया और साल 2018 में वह ‘ईमैक्का नोडिगल’ फिल्म से तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की. शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ राशि कमाल की सिंगर भी हैं.
दिल्ली में पली-बढ़ी हैं राशि खन्ना
बताते चलें कि राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. वह 12वीं में स्कूल टॉपर रहीं. उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से की. उन्होंने यहां इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया. उनके पिता राज कुमार खन्ना दिल्ली मेट्रो में काम करते हैं. वहीं, मां सरिता खन्ना हाउस वाइफ हैं. हाल ही में राशि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘अरणमनै 4’ में नजर आई थीं. अब वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कडा’ में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- ‘इनके बाप इन्हें नहीं सिखा पाए तो…’, इन 2 स्टारकिड की शिकायत मिलने पर क्या बोले थे शाहरुख खान? जानिए मामला