नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की चहेती एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आजकल सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताती हैं. वे अपने लाखों फैंस से इंटरेक्ट करने का कोई-न-कोई बहाना खोज लेती हैं. अब एक्ट्रेस ने भोजपुरी गाने पर सज धज कर परफॉर्म किया, तो लोग चाह कर भी नजरें नहीं हटा पाए. वे किसी दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, लगन में पुर्वांचल की औरतें ऐसी होंगी. वैसे मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है और आपको?