सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई। इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई में 70 प्रतिशत की कमी आई। ‘केसरी 2’ के कलेक्शन में 62 प्रतिशत और सनी देओल की ‘जाट’ में 69 प्रतिशत की गिरावट हुई। पढ़ते हैं सोमवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया?

2 of 5
ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस
– फोटो : X
ग्राउंड जीरो
‘ग्राउंड जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की। हालांकि, बाद में इसकी कमाई में सुधार हुआ। वीकएंड पर फिल्म ने खुद को संभाला। पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद शनिवार को इसने 1.9 करोड़ रुपये बटोरे। रविवार को फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये जुटाए, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में 70 प्रतिशत की गिरावट आई। फिल्म ने सोमवार को 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 5.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी दुर्दांत आतंकवादी ‘गाजी बाबा’ के खात्मे पर आधारित है। इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

3 of 5
केसरी चैप्टर 2
– फोटो : यूट्यूब
केसरी 2
‘केसरी 2’ ने भी वीकएंड पर छलांग लगाई थी। फिल्म ने रविवार को बढ़त के साथ 8.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आई। 62 प्रतिशत की गिरावट के साथ फिल्म ने सोमवार को तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

4 of 5
केसरी 2
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
‘केसरी 2’ का कुल कलेक्शन
‘केसरी 2’ ने रिलीज के आठवें दिन फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। ओपनिंग डे पर इसने 7.75 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत की थी। वीकएंड पर फिल्म ने बढ़त के साथ अब तक बॉक्स ऑफिस से 68.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘केसरी 2’ का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

5 of 5
फिल्म ‘जाट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जाट
सनी देओल की ‘जाट’ भी सोमवार को कमजोर पड़ी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में भी गिरावट आई है। सोमवार को फिल्म ने 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 85.62 करोड़ रुपये कमाए हैं।