Last Updated:
VIRAL GIRL MONALISA: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा भोसले जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले उसका हुलिया पूरी तरह बदल गया है. पहली झलक में मोनालिसा को पहचान पाना काफी मुश्किल है.
वायरल गर्ल मोनालिसा का बदला लुक.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ से वायरल मोनालिसा जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू.
- मोनालिसा का बदला लुक सोशल मीडिया पर वायरल.
- मेकअप आर्टिस्ट मोहसिना अंसारी ने शेयर किया वीडियो.
नई दिल्ली. इस साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से कई ऐसे चेहरे सामने आए जिन्हें रातोंरात सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिली. महाकुंभ से पॉपुलर हुए लोगों की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम मोनालिसा भोसले का है. सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. फिल्मों का रुख करने से पहले मोनालिसा कई इवेंट्स में भी नजर आ चुकी हैं. इवेंट्स में शिरकत करने के दौरान वायरल गर्ल का काफी बदला हुआ लुक दिखा था, लेकिन अब लेटेस्ट वीडियो में उन्हें देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है.
मोनालिसा का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसे पहली नजर में देखते ही आप धोखा खा जाएंगे. ये वीडियो मेकअप आर्टिस्ट मोहसिना अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो मोनालिसा भोसले को तैयार करते दिख रही हैं.