नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें बनारसी साड़ी बहुत पसंद है. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि लगन (शादी) में पूर्वांचल की महिलाओं को कैसे तैयार होना चाहिए. इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट के साथ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, टलगन में पूर्वांचल की महिलाएं ऐसी दिखनी चाहिए, वैसे मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, आपको भी पसंद है? शेयर किए गए रील में अक्षरा अपने इसी साल रिलीज हुए गाने ‘सड़िया बनारसिया’ पर लिप-सिंक करती नजर आईं. रील में वह बनारसी सिल्क, जरी से बने लहंगे को पहनी नजर आईं.