लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ‘अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025’ के दूसरे दिन आज का मैच लखनऊ सुपर किंग्स और लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। लखनऊ सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर शानदार 230 रन बनाये। जिसमें सुनील यादव ने सर्वाधिक नाबाद 113 रन, मनीष झा 53, अमित ने 31 रनों का योगदान किया। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत, तारिक हुसैन एवं रामदेव ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 155 रन बना सकी। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से सर्वाधिक रन मोहम्मद अज़कर ने 50 रन, एसपी श्रीवास्तव ने 36 ओंकार नाथ 21 व तारिक हुसैन ने 15 रनों का योगदान किया।
लखनऊ सुपर किंग्स टीम की और से गेंदबाजी करते हुए मनीष झा, सुगंध गहलोत सुनील और राहुल यादव ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। लखनऊ सुपर किंग्स टीम ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया। इस अवसर पर मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव तथा अन्य शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।