Last Updated:
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्टार कपल एक शादी में नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां ऐश्वर्या राय गाने ‘कजरा रे’ में थिरक रही हैं, …और पढ़ें
स्टार कपल एक शादी में नजर आए थे.
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या राय बच्चन का ‘कजरा रे’ पर डांस वायरल
- अभिषेक और आराध्या ने ताली बजाकर बांधा समां
- राहुल वैद्य ने गाना गाकर किया एंटरटेन
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जब भी साथ में बाहर निकलते हैं, तो हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ! कपल अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ हाल में मुंबई में एक शादी में शामिल हुआ. मैरिज सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सिंगर राहुल वैद्य 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का गाना ‘कजरा रे’ गाकर उन्हें झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.
शादी सेरेमनी में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को राहुल वैद्य के ‘कजरा रे’ गाने पर ढोल की धुन पर पूरी तरह से आनंद लेते हुए देखा गया. वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या को झूमते हुए, जबकि अभिषेक और आराध्या को तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है. अभिषेक ने शेरवानी पहनी थी, जबकि ऐश्वर्या ने आइवरी फुल-स्लीव अनारकली सूट और दुपट्टा कैरी किया था. आराध्या ने भी मैचिंग लहंगा पहना था. आप भी देखें प्यारा सा वीडियो.