रेणुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोनभद्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु आये अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता का रेणुकूट में वैश्य समाज द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इसके तहत इंडियन कॉफी हाउस रेणुकूट में एक बैठक वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सेठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित वैश्य बंधुओं ने संगठन के महत्व एवं दशा और दिशा पर गहन विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि महेश गुप्ता ने संगठन के उद्देश्य एवं महत्व पर चर्चा करते हुए कहाकि ‘वैश्य समाज के अन्य कथित संगठनों ने केवल हमारे समाज को ठगा है, आपका यह संगठन केवल कहता ही नहीं है बल्कि आपके साथ हर सुख दुख में चौबीसों घंटे तैयार खड़ा रहता है। श्री गुप्ता ने कहाकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंगारा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता सदैव वैश्य समाज के पीड़ित व्यक्ति के लिए न्याय एवम हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा संघर्षशील रहे है। यही कारण है कि आज यह संगठन निरंतर विस्तार पा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वैश्य बंधु अशोक सेठ एवं उपस्थित वैश्य बंधुओं ने अपने अपने विचार को साझा किया। संगठन को विस्तार देने के लिए उपस्थित जनों द्वारा अतिशीघ्र सोनभद्र में एक बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर अंगारा सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर रमा शंकर केशरी, संजीव अग्रहरि, डब्लू गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता (वार्ड सदस्य) अनुज अग्रवाल, लड्डू कुमार केशरी, सुरेश केशरी, विनोद अग्रवाल, प्रभात मोहन गुप्ता, मंगल गुप्ता, रामकुमार गुप्ता पत्रकार एवं लल्लन गुप्ता पत्रकार सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्थित रहे।