12:44 PM, 28-May-2025
ग्राफिक में समझिए 2024 का परीक्षा परिणाम…
12:10 PM, 28-May-2025
RBSE 10th Result: शाम को घोषित किया जाएगा परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी करने के लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शाम 4:30 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। इस साल 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को हुआ था। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था।
11:42 AM, 28-May-2025
RBSE 10th Result: 2024 के परीक्षा परिणाम एक नजर में
कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 1060751
कुल उपस्थित अभ्यर्थी 1039895
कुल पास हुए विद्यार्थी 967392
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03%
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64%
कुल लड़के हुए थे उत्तीर्ण 509580
कुल लड़के हुए थे उपस्थित 550050
कुल उपस्थित लड़कियां 489845
कुल उत्तीर्ण लड़कियां 457812
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46%
जिन लड़कों ने पूरक परीक्षा दी 14686
जिन लड़कियां ने पूरक परीक्षा दी 13111
पूरक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों 27797
11:09 AM, 28-May-2025

RBSE 10th Result 2025
– फोटो : अमर उजाला
RBSE 10th Result: 2024 विषयवार पास प्रतिशत
- हिंदी 98.85%
- अंग्रेजी 96.94%
- विज्ञान 95.82%
- सामाजिक विज्ञान 96.84%
- गणित 95.99%
- संस्कृत 99.21%
10:37 AM, 28-May-2025

RBSE 10th Result 2025
– फोटो : अमर उजाला
RBSE 10th Result: 2024 का परीक्षा परिणाम डिविजनवार
प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्रों की संख्या- 545653
द्वितीय श्रेणी वाले छात्रों की संख्या- 349873
तृतीय श्रेणी वाले छात्रों की संख्या-71422
10:16 AM, 28-May-2025
RBSE 10th Result: पिछले साल 93.03 प्रतिशत रहा था परिणाम
पिछले साल दसवीं की परीक्षा के लिए 10 लाख 60 हजार 751 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 10 लाख 39 हजार 895 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें छात्रों का परिणाम 92.64 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 93.46 प्रतिशत रह था। माध्यमिक और व्यावसायिक की परीक्षा में 5,62,686 में से 2,74,52 छात्र और 4,98, 065 में से 2,71,171 छात्राएं प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए थे। कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा था। प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा था।
09:32 AM, 28-May-2025
RBSE 10th Result: रिचेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए, आरबीएस परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद रिचेकिंग की विंडो खुलेगी। अगर, आप अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है तो आप प्रति विषय 300 रुपये के शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करके रिचेकिंग और रिवैल्यूशन का लाभ ले सकते हैं।
08:54 AM, 28-May-2025
RBSE 10th Result: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
बोर्ड के अनुसार हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही, एग्रीगेट में भी न्यूनतम 33% अंक लाना जरूरी है, तभी विद्यार्थी को उत्तीर्ण माना जाएगा। एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों के पास कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा।
07:39 AM, 28-May-2025
अमर उजाला पर सबसे पहले देख सकेंगे अपना रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं:
- सबसे पहले अमर उजाला की वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध बोर्ड रिजल्ट्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- खुली हुई सूची में से राजस्थान बोर्ड (RBSE) का चयन करें।
- कक्षा 10वीं के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि) दर्ज करें और ‘View Result’ बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- भविष्य में उपयोग के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करना न भूलें।
06:14 AM, 28-May-2025
जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल 2024 में आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 93.03% छात्र पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% रहा था। झुंझुनूं जिला रिजल्ट में सबसे आगे रहा था, जहां 97.74% छात्र पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% नंबर लाने जरूरी हैं। साथ ही कुल मिलाकर (एग्रीगेट) 33% अंक होना भी जरूरी होता है।